Home Viral खबर Hajipur Viral Video: गजब! गरीब बच्चों का अंडा चुराते हेडमास्टर साहब कैमरे...

Hajipur Viral Video: गजब! गरीब बच्चों का अंडा चुराते हेडमास्टर साहब कैमरे में कैद, हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

Hajipur Viral Video: बिहार के हाजीपुर से एक हेडमास्टर का मिड डे मील के अंडों को चुराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग काफी हैरान है।

0
Hajipur Viral Video
Hajipur Viral Video

Hajipur Viral Video: मिड डे मील (Mid Day Meal) के अंडे चुराते हुए एक मास्टर साहब का हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने शिक्षा प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ये घटना बिहार के हाजीपुर की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो इस हरकत के बाद मास्टर साहब नप गए हैं। गरीब बच्चों के अंडे चुराने वाले मास्टर साहब ने इस घटना को अंजाम उत्क्रमिक मध्य विद्यालय रिखर में दिया है। अब हाजीपुर का ये वीडियो वायरल (Hajipur Viral Video) हो रहा है।

मिड डे मील के अंडे चुराता हेडमास्टर कैमरे में कैद

इस वीडियो को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि,

Watch Video

“बिहार के अंडा चोर गुरुजी को देखिए, MDM का अंडा झोला में भरकर घर ले जाते दिखे हेडमास्टर साहब; जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर निलंबन और प्राथमिक दर्ज करने के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा है।” इस वायरल वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि, हेडमास्टर गाड़ी में घुसकर झोले में अंडों को भर रहे हैं। ये अंडे सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए आए हैं, लेकिन मास्टर साहब इंसानियत और नियमों को ताक पर रखकर इन्हीं गरीब बच्चों का पेट काट रहे हैं। खबरों की मानें तो हेड मास्टर की ये हरकत वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले के आदेश दे दिए हैं। अगर ये हेडमास्ट दोषी पाए जाते हैं तो उन पर निलंबन की गाज गिर सकती है।

Hajipur Viral Video देख यूजर्स ने की तुरंत एक्शन की मांग

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 17 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ” बिहार में सरकारी स्कूलों के 97% हेडमास्टरों का यही हाल है MDM ओर सरकारी फंड का भरपूर मजा ले रहे है तनख्वाह लो फुल्ल काम करो ठुल्ल।” वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “अभी निलंबित कर दिया गया है बाद में फिर मामला ठंडा जाएगा तो फिर जॉइनिंग दे दिया जाएगा।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version