FIITJEE Chairman DK Goel Viral Video: एफआईआईटी जेईई एक मशहूर कोचिंग सेंटर हैं। यहां पर बड़ी परीक्षाओं की बच्चों के तैयारी कराई जाती है। फिलहाल ये कोचिंग सेंटर एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गया है। एक्स पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति काफी गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। इस वीडयो में दावा किया जा रहा है कि, कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा में बात करने वाला कोई और नहीं बल्कि एफआईआईटी जेईई के चेयरमैंन डीके गोयल (FIITJEE Chairman DK Goel) हैं। इस वायरल वीडियो (Viral Video) ने सनसनी मचा दी है।
FIITJEE Chairman DK Goel ने दी गंदी-गंदी गालियां!
एफआईआईटी जेईई के चेयरमैंन डीके गोयल के वायरल वीडियो को Ankit Uttam नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “रेडिट पर ज़ेप्टो के वायरल वर्क कल्चर पोस्ट के बाद फ़िटजी के संस्थापक (कथित तौर पर) को सभी केंद्र प्रमुखों की बैठक में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।” इस वीडियो में एक व्यक्ति अलग-अलग सेंटर के लोगों को काफी गालियां देते हुए दिख रहा है। व्यक्ति की भाषा अतनी ज्यादा अभद्र है कि, वीडियो को बीच-बीच में म्यूज करना पड़ रहा है।
Watch Video
वीडियो में सुना जा सकता है कि, चैयरमैन साहब कर्मचारियों को बोल रहे हैं कि, अगर तुम अपने बाप की औलाद हो.. तुम्हारी मां रेड लाइट एरिए में.. और कुत्ते जैसे शब्दों का वह कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन जिस तरह से ये वीडियो वायरल हो रहे हैं। उसे देखने के बाद यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Viral Video को यूजर ने बताया टॉक्सिक वर्क कल्चर
Ankit Uttam नाम के एक्स हैंडल पर फ़िटजी के संस्थापक डीके गोयल के इस वीडियो को 6 दिसंबर को अपलोड किया गया था। वीडियो पर 3500 से ज्यादा व्यूज हैं। वीडियो को देख यूजर इसे टॉक्सिक वर्क कल्चर बता रहा है। इस वीडियो की अभी तक आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल ये वीडियो FIITJEE के चेयरमैन डी.के गोयल का बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।