Friday, November 22, 2024
HomeViral खबरIPL 2024: क्या अपने 250वें मैच को यादगार बना पाएगी RCB?

IPL 2024: क्या अपने 250वें मैच को यादगार बना पाएगी RCB?

Date:

Related stories

‘Virat Kohli के साथ अच्छा और मिलनसार स्वभाव रखें,’ Steve Waugh की Australia को अनोखी सलाह क्यों हुई वायरल?

Virat Kohli: भारत बनाम अस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) पहले टेस्ट मैच की शुरुआत पर्थ में हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी शुरू होने से पहले ही भारतीय बैटर विराट कोहली चर्चाओं में हैं। इसकी खास वजह है पूर्व अस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) का दिया एक बयान।

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

IND vs NZ 2nd Test: Rohit Sharma, Virat Kohli और Sarfaraz की नाकामी के बाद क्या टेल बचा पाएगी भारतीय टीम की लाज?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), यह नाम फैंस के लिए एक टीम मात्र नहीं बल्कि इमोशन है और आज यह इमोशन आईपीएल लीग का 250वां मैच हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। भले हीं यह सीजन अबतक RCB के लिए कुछ खास नहीं रहा, और टीम की आस और टीम का हौसला अबभी बुलंद है। क्योंकि फ्रेंचाइजी के सबसे चर्चित और सबसे ख़ास खिलाड़ी Virat Kohli अब भी रनों की भरमार लगा रहें हैं।

RCB प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे, फिर कैसे बनाएगी यादगार मैच?

RCB
RCB

हालांकि टीम को 8 में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ हीं जीतने में सफल हो पाई है। फिलहाल इस साल RCB प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और आज उसके लिए 250वें मैच के अलावा सीजन के लिए प्लेऑफ के आखिरी रास्ता के रूप में भी अंतिम मौका है। जिसतरह पिछले मैच में 287 रन बने थे, उस हिसाब से आज के मैच में भी 220+ रन बनने की उम्मीद की जा सकती है। और, टीम इस मैच को जीतकर यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगी।

3 बार की फाइनलिस्ट और 8 बार की प्लेऑफ क्वालिफायर है RCB

RCB
RCB

RCB भले हीं कोई आईपीएल टाइटल जीतने में सफल नहीं हो पाई है, लेकिन टीम की बहुत-सी यादगार लम्हें हैं जो उसके सबसे बड़े लॉयस फैंस को रोमांचित कर जातें हैं। फ्रेंचाइजी ने अबतक 249 मैचों में 117 मैच जीतें हैं और 128 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। इसके साथ हीं टीम 5 बार (2010, 2015, 2020, 2021, 2022) प्लेऑफ क्वालिफायर में चुनी गई और 3 बार (2009, 2011 और 2016) आईपीएल का फाइनल खेलने में सफल रही है।

Virat Kohli टीम के टॉप स्कोरर, Yuzvendra टॉप विकेट टेकर

Virat Kohli and Yuzvendra Chahal
Virat Kohli and Yuzvendra Chahal

RCB ने अपनी टीम में एक से बढकर एक धुरंधर शामिल किए, जिन्होंने टीम को टॉप स्कोरर बनाया और लिस्ट स्कोरर भी। Virat Kohli आईपीएल के शुरूआत (2008) से हीं टीम का हिस्सा हैं और टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 130 के स्ट्राइक रेट से 8 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ 7642 रन बनाएं हैं। वहीं, Yuzvendra Chahal (2014-21) फ्रेंचाइजी में रहते हुए 113 मैचों में 139 विकेटों के साथ टॉप विकेट टेकर रहे हैं।

इसके अलावा टीम में बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है, जिसमें 360 डिग्री एबी डेविलीयर्स, हरफनमौला क्रिस गेल जैसे नाम भी हैं। 2010 के दौरान जैसे कोहली, डेविलीयर्स और गेल की तीकड़ी सुर्खियों में रहती थी, उसी तरह 2022 के बाद ‘KGF’ यानि कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ-डू-प्लेसिस की तिकड़ी काफी मशहूर हो चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories