IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2024 के शुरूआती मैच बड़े किफायती रहे थे। लेकिन, पिछले कुछ मैचों से टीम बल्लेबाजी में लड़खड़ाई हुई लग रही है। हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ धुंआधार रन बरसा रहे हैं, लेकिन कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा। वहीं, बॉलिंग में मुस्तफिजूर रहमान और मथीशा पथिराना के जाने से टीम की बॉलिंग यूनिट बिल्कुल हीं धूमिल हो गई है।
इसी बीच पिछले मैच में पंजाब किंग्स से अपने हीं घर में टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। और, इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान MS Dhoni का IPL 2024 में नॉट-आउट रहने का रिकॉर्ड भी टूट गया था। वह 14 रन बनाकर आउट हुए थे।
IPL के इतिहास में छठी बार हुए डक आउट
आपको बता दें, आज रविवार को हिमांचल के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में कैप्टन कूल (MS Dhoni) के नाम एक और डक जुड़ गया है। दरअसल, पंंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए रविवार को धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए। इसी बीच हर्षल पटेल ने धोनी को पहली हीं गेंद पर आउट कर दिया।
धोनी इस सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स द्वारा आउट हुए हैं। हालांकि IPL में वह छठी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।
कितनी बार और कब हुए डक का शिकार?
आपको बता दें, चेन्नई के थाला कहे जाने वाले MS Dhoni ने IPL में 261 मैच खेले हैं और सिर्फ 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं। जबकि रोहित शर्मा 8 बार, विराट कोहली 9 बार डक का शिकार हुए हैं।
धोनी को सबसे पहले शेन वॉटशन ने 2010 में 0 पर आउट किया था। उसके बाद डर्क नैन्स (2010), हरभजन सिंह (2015), आवेश खान (2021) और मोहित शर्मा (2023) ने धोनी को डक यानि शून्य पर अपना शिकार बनाया था। इसके बाद आज हर्षल पटेल (2024) ने धोनी को गोल्डन डक किया।
हर्षल ने नहीं मनाई धोनी को डक करने की खुशी
मैच में पंजाब किंग्स ने काफी खतरनाक बॉलिंग की और चेन्नई को 167 रन पर हीं रोकने में कामयाब रहे। हालांकि इस दौरान 3 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने धोनी को गोल्डेन डक करने की खुशी नहीं मनाई। और कहा, “मेरे अंदर उनके लिए काफी आदर भावना है, इसलिए मैंने आउट करने का सेलिब्रेट नहीं किया।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।