Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरISRO Scientist Attacked: बेंगलुरु में ISRO वैज्ञानिक पर हमला, स्कूटी सवार ने...

ISRO Scientist Attacked: बेंगलुरु में ISRO वैज्ञानिक पर हमला, स्कूटी सवार ने बीच रास्ते में रोकी कार, घटना का Video वायरल

Date:

Related stories

ISRO Scientist Attacked: भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 की कामयाबी के लिए एक ओर जहां पूरा देश आज बेंगलुरु स्थित ISRO मुख्यालय के वैज्ञानिकों की सराहना कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु से ही ISRO के एक वैज्ञानिक पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की जब वैज्ञानिक ISRO मुख्यालय जा रहे थे, तब एक व्यक्ति ने कार रोककर उन पर हमला करने की कोशिश की।

वैज्ञानिक पर हमला, गाली-गलौज भी की

यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब ISRO वैज्ञानिक आशीष लांबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की गई एक पोस्ट में घटना का जिक्र किया, जहां उन्होंने बताया कि जब वह ISRO कार्यालय की ओर जा रहे थे, तो बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति अचानक उनकी कार के सामने आ गया। टक्कर से बचने के लिए आशीष को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिसके कारण स्कूटर सवार उनकी कार के सामने रुक गया और गाली-गलौज करने लगा।

ISRO वैज्ञानिक ने ‘X’ पर बताई आपबीती

कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे द्वारा ली गई वीडियो फुटेज को साझा करते आशीष ने बताया कि यह घटना 29 अगस्त को बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर हाल ही में निर्मित एचएएल अंडरपास के पास हुई थी। उन्होंने बताया कि स्कूटर सवार उनकी कार के पास आया, उन्हें डांटा और यहां तक कि गुस्से में आकर उसकी कार के टायरों पर लात मार दी।

वैज्ञानिक ने उठाई कार्रवाई की मांग

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कल ISRO कार्यालय जाने के दौरान, नवनिर्मित एचएएल अंडरपास के पास, बिना हेलमेट के स्कूटी (KA03KM8826) पर एक व्यक्ति लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और अचानक हमारी कार के सामने आ गया और इसलिए हमें अचानक ब्रेक लगाना पड़ा।” इसके बाद एक पोस्ट में उन्होंने अपील की, ”वह हमारी कार के पास आए और लड़ने लगे। उसने मेरी कार को दो बार लात मारी और मुझ पर हमला करने की कोशिश की। बेंगलुरु पुलिस कृपया आवश्यक कार्रवाई करें।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories