Kannauj Viral Video: आवारा जानवरों के लड़ते हुए और लोगों पर हमला करते हुए अकसर वीडियो सुर्खियां बटोरते हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से आया है। यहां पर चार सांड अचानक से आपस में भिड़ गए। इन्हें अलग कराने में लोगों की हालत खराब हो गई। अब ये कन्नौज का वायरल वीडियो (Kannauj Viral Video) एक्स (X) पर छाया हुआ है।
बीच सड़क पर सांडों में छिड़ी जंग
सांडों की इस लड़ाई के वायरल वीडियो को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, कन्नौज : सड़क पर भिड़े अन्ना सांड़ों का एक घंटे तक चला तांडव। ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नारायण टाकीज की बताई जा रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, रात के समय चार काले सांड अचानक से आपस में लड़ने लगे। बीच सड़क पर ये एक-दूसरे पर सीगों से हमला कर रहे हैं। इन सांडों को सड़क से हटाने के लिए एक व्यक्ति डंडा लेकर भी भागता है लेकिन ये नहीं हटते हैं। आस-पास के लोग इन पर पानी भी डाल रहे हैं।
Kannauj Viral Video में नहीं हुआ कोई हताहत
सांडों की लड़ाई के वीडियो को एक्स पर 4 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अब तक कई सौ व्यूज आ चुके हैं। सांडों की इस लड़ाई में एक सब्जी वाला भी फंसा नजर आ रहा है। फिलहाल अभी तक इस लड़ाई में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ सकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।