Thursday, December 12, 2024
HomeViral खबरMP Viral Video: क्या हुआ जब मीटिंग में टुन्न होकर पहुंचा अफसर,...

MP Viral Video: क्या हुआ जब मीटिंग में टुन्न होकर पहुंचा अफसर, मैडम CEO के पूछने पर ‘I Am Sorry’ बोलकर झट से कबूला गुनाह

Date:

Related stories

Meerut में ‘हिजाब’ के नाम पर अशिष्टता का आरोप! रेस्टोरेंट मैनेजर व NRI महिला के पक्ष पर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच;...

Meerut Video: अशिष्टता, अनादर या अभद्रता, इन शब्दों का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी के साथ बदसलूकी हुई हो। हम 'अशिष्टता' का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक NRI महिला ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

MP Viral Video: शराब के नशे में चूर एक सरकारी अफसर का वीडियो काफी चर्चा में है। दरअसल, वह मीटिंग में दारु पीकर पहुंच गया। जब महिला अधिकारी ने अफसर से इसके बारे में पूछा तो वह ‘ आई.एम.सॉरी’ बोलकर सच को कबूल लेता है। अब यही वीडिया वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश (MP Viral Video) के सिवनी जिले की बताई जा रही है। वीडियो में देख रहे सरकारी अफसर का नाम सेवकुमार उइके बताया जा रहा है। वहीं, मीटिंग ले रही महिला अधिकारी का नाम श्रद्धा सोनी है जो कि, पंचायत में सीईओ है। ये घटना सोमवार की है।

क्या हुआ जब सरकारी दरफ्तर में शराब पीकर आया अफसर पकड़ा गया?

नशेड़ी सरकारी अफसर के वीडियो को Priya singh नाम के एक्स हैंडल से 11 दिसंबर यानी की आज ही शेयर किया गया है।

Watch Video

ये वीडियो काफी छोटी है लेकिन, नशे में चूर अफसर की सारी हरकतें दिखा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अधिकारी अफसर से पूछ रही है कि, ज्यादा पी ली थी क्या इस पर अफसर बोलता है कि नहीं..फिर महिला बोलती है की लग तो रहा है..ये सुनते ही अफसर अपने पीने की बात को कबूल कर लेते है और माफी भी मांगता है। वीडियो में महिला बोल रही है कि, हम कुछ नहीं बोलेंगे हम समझते हैं।

MP Viral Video देख यूजर ने की कार्रवाई की मांग

इस वायरल वीडियो पर अभी तक 2800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘दारु पीने से कौन रोकेगा जब सरकारी ठेके से खरीदकर लाएंगे’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘सरकारी दफ्तर में शराब पीकर आना कानूनी जुर्म है इस पर कार्रवाई होना चाहिए’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories