Atul Subhash: अतुल सुभाष (Atul Subhash) एक ऐसा नाम जिसकी चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आज दिन भर रही। जो भी पत्नी से तंग आए अतुल सुभाष के वीडियो को देख रहे है वो भावुक हो जा रहा है। बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले उन्होंने पत्नी पर समझौते के नाम 3 करोड़ मांगने का आरोप तो लगाया साथ ही अपनी अंतिम इच्छा भी बताई। अब यही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।
पत्नी से परेशान Atul Subhash की अंतिम इच्छा का Viral Video
अतुल सुभाष आत्महत्या (Atul Subhash Suicide) का मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया है। मृतक की अंतिम इंच्छा और शब्दों के वीडियो को Satendra Pratap नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट किया है।
ये वीडियो 2 मिनट की है लेकिन, इन दो मिनट में अतुल ने अपने जीवन की सबसे बड़ी समस्या लोगों को बता दी। उन्होंने कहा कि, “मेरी मौत के बाद मेरी अस्थियों को तब तक विसर्जित न किया जाए जब तक मुझे न्याय ना मिले और अगर न्याय नहीं दे सकते तो मेरी अस्थियों को कोर्ट के सामने गटर में डाल दिया।” इसके साथ ही मृतक आदमी ने अपने अंतिम संस्कार में किसी भी ससुराल के व्यक्ति को ना बुलाने को कहा है। उनका वीडियो में ये भी कहना है कि, मेरे ही पैसों से मुझे परेशान किया जा रहा है। इसलिए वह इस जरिए को ही खत्म कर रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में वो इस उम्र में माता-पिता की सेवा ना कर सके , इसका भी दुख जता रहे हैं।
अतुल सुभाष का वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?
अतुल सुभाष के इन अंतिम शब्दों को सुनकर यूजर्स काफी भावुक हो गए हैं। एक यूजर लिखता है कि,’ कुछ मामलों पूरी तरह से पुरुषों के खिलाफ हैं’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, सिस्टम का क्या कहने, दिल कचोट रहा सुनकर ईश्वर चरणों में अस्थान दें।”
अतुल सुभाष का पत्नी संग चल रहा था विवाद
अतुल सुभाष यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। उनकी शादी निकिता सिंघानिया से 5 साल पहले हुई थीं। लेकिन अचानक से अतुल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने पत्नी पर गलत तरीके से 9 केस लगाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही समझौते के नाम पर 3 करोड़ रुपए मांगे हैं। अतुल ने सुसाइड से पहले 1.5 घंटे का वीडियो बनाकर अपने जीवन में चल रही सारी घटनाओं का खुलासा किया और अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया। अतुल ने बताया कि, पिछले दो साल में 120 तारीखें लग चुकी हैं। खबरों की मानें तो अतुल पत्नी से तंग आ चुके थे इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया मरने से पहले उन्होंने दीवार पर लिखा Justice Is Due भी लिखा है। अतुल ने मरने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।