Bride Wearing Banarasi Bikini: पीले रंग की बिकनी पहनी दुल्हन का एक फोटो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो पर लोग चटकारे लेते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, काफी लोग कंफ्यूज है कि, कोई दुल्हन ऐसा कैसे कर सकती है? अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें, ये AI से बना फोटो है। जिसे कुछ लोग व्यूज और लाइक के लिए सनसनी खबर बनाकर परोस रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से बनी हुई फोटो और वीडियोज का बॉलीवुड सितारों से लेकर कई फेमस हस्तियां शिकार बन चुकी हैं। ये फोटो दिखने में इतनी रियल लगती है कि, असली और नकली को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह इस दुल्हन का भी बनारसी बिकिनी पहना ये वायरल फोटो (Bride Wearing Banarasi Bikini Viral Photo) पूरी तरह से फेक है। इस फोटो की शुरुआत कहां से हुई है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताएंगे।
बनारसी बिकिनी पहनी दुल्हन के वायरल फोटो (Bride Wearing Banarasi Bikini Viral Photo) का सच
इस फोटो को रेडिट पर r/DesiAdultfusion नाम के पेज ने बनाया था। इस पेज पर AI से बने दूल्हा और दुल्हन के कई फोटोज को शेयर किया गया है।
इन्हीं में से ये पीली बनारसी बिकनी पहनी दुल्हन का फोटो है जो कि, सिर ढके हुए है और शेरवानी पहने अपने दुल्हे के साथ खड़ी हुई दिख रही है। इस अकाउंट पर कई सारे एआई जनरेटेड फोटो (AI Generated Photo) मिल जाएंगे। ये रेडिट पेज सिर्फ 18 साल के ऊपर के लोगों को ही लॉग-इन करने की परमिशन देता है। शादी के अलग-अलग तरह से बने AI फोटो को 13 दिन पहले अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा था शादी का सीजन। यहीं से किसी ने फोटो निकालकर वायरल कर दिया। हमारी पड़ताल में ये फोटो फेक निकली है । इसे देखकर कई सारे लोग भ्रमित हो गए हैं।
बनारसी बिकिनी पहनी दुल्हन (Bride) का एआई जेनरेटेड इमेज वायरल
पीली बनारसी बिकिनी पहनी दुल्हन (Bride Wearing Banarasi Bikini) के फोटो को Simmi_ नाम के एक्स अकाउंट पर 28 नवंबर को अपलोड किया गया है।
Watch Post
इस पर अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर इसे देखकर बोलता है कि, ” सीरियसली ब्रो” इस फोटो को कुछ लोग असली मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग नकली बता रहे हैं। असली और नकली की बहस में फंसे लोगों को बता दें ये फोटो AI से बना हुआ है।
AI जनरेटेड फोटो और वीडियो से कैसे बचें?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी मदद से इंसान, जानवर कुछ भी बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं किसी फोटो और आवाज को भी चुटिकयों में तैयार किया जा सकता है। इसलिए अगर आपके सामने कुछ अचंभित करने वाली फोटो या वीडियो आती है तो पहले फेक्ट चेक कर लें। क्योंकि इससे अफवाहें बहुत ज्यादा फैलती हैं। क्योंकि अभी तक ऐसा कोई टूल नहीं बना है , जिससे इस तरह के कंटेन्ट की डारेक्ट पहचान की जा सके इसलिए पड़ताल करने के बाद ही सही और गलत की राय बनाएं। इसके लिए आप गूगल इमेज के सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।