Saharsa Viral Video: एक पति ने अपने घर को उजाड़ते हुए पत्नी की खुशी की खातिर उसी के ही प्रेमी से शादी करा दी। अब आप इसे पहले पति की मजबूरी, जरुरी या फिर कुर्बानी.. जो कहना है कहें लेकिन ये नजारा बिहार में देखने को मिला है। यहां पर एक आदमी ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था, बीवी को शादी के कुछ समय बाद दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। जिसके बाद महिला के पति ने अनपे प्रेम विवाद की कुर्बानी देते हुए बीवी को प्रेमी से मांग भरवा कर विदा कर दिया। अब ये सहरसा का वायरल वीडियो (Saharsa Viral Video) चर्चा में आ गया है।
बीवी की खुशी के लिए पति ने दी बड़ी कुर्बानी
इस पूरे मामले के वायरल वीडियो (Viral Video) को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “सहरसा -तीन बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, पति ने ही पत्नी की बॉयफ्रेंड से करा दी शादी; 12 साल पहले किया था लव मैरिज।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी और महिला भीड़ के बीच खड़े हुए तभी उस आदमी को सिंदूर दिया जाता है और वह पांच बार महिला की मांग भर देता है। इस दौरान आस-पास के लोगों की आवाज भी आ रही है, जिसमें सुना जा सकता है कि, इसमें हमारी जिम्मेदारी अब नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला खामोश खड़ी है वहीं, आदमी भी बिना शर्ट के आगे से जैकेट खोलकर खड़ा है। इन दोनों प्रेमी युगल से जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Saharsa Viral Video देख महिला के पति के लिए क्या बोल रहे यूजर्स?
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल पर कुछ देर पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, काफी यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, ” क्या करेगा पहला पति अपना जान छुड़ाया ..ई मोबाइल जो न कराए” । वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “इसे पति का बड़प्पन समझा जाए या फिर मजबूरी या समझदारी।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।