Home Viral खबर मेट्रो में कपल्स का रोमांस देख आंटी का खौला खून, Viral Video...

मेट्रो में कपल्स का रोमांस देख आंटी का खौला खून, Viral Video को देख लोग करने लगे तारीफ

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी देखने को मिलता है। जो सोशल मीडिया पर यूजर्स के द्वारा काफी पसंद भी की जाती है। हालांकि DMRC ने ऐसी हरकतों को लेकर कई बार गाइडलाइंस जारी भी की हैं। लेकिन इसके बावजूद मेट्रो में सफर कर रहे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कपल्स की हरकतों को देख साइड की सीट पर बैठी दो आंटियों ने उन्हें कुछ कह दिया था, जिसके बाद मेट्रो में महाभारत शुरु हो गया था।

यह भी पढ़ें : Viral News: गाय-भैंस को म्यूजिक सुनाओं और खूब दूध पाओ, रिसर्च का खुलासा किसानों को कर सकता है मालामाल

कपल्स की हरकत देख मेट्रो में हुआ बवाल

दिल्ली मेट्रो की वायरल हुई एक वीडियो में एक कपल साथ में खड़े हुए थे जिसे देखकर वहां पर मौजूद दो आंटियों ने उनसे लड़ना शुरू कर दिया था। वह उन से कहते हुए नजर आ रही थी कि थोड़ा जगह देखकर खड़ा हुआ करें। तुम्हें शर्म नहीं है क्या? तो ऐसे में उस कपल ने आंटी के साथ लड़ना शुरु कर दिया था और दोनों काफी तेज आवाज में उन से साथ बात कर रहे थे। मेट्रो में हो रही इस बहस के दौरान वह लड़का आंटी से बोलता है कि, हम ऐसा क्या कर रहे हैं जो आप ऐसा बोल रही हो। वहीं, लड़की भी अपने बॉयफ्रेंड का साथ देते हुए आंटी को बोलती है हम कुछ भी, कहीं भी करें इसे आपको क्या? इस तरह से यह लड़ाई कुछ देर तक चलती रही थी।

लोगों ने इस विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं

यह मेट्रो की लड़ाई वाली वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर @gharkakalesh के द्वारा अपलोड की गई है। अभी तक वायरल हुई इस वीडियो को 138.2K व्यूज मिल चुके हैं और 1200 के करीब यूजर्स लाइक्स कर चुके हैं। इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए आंटियों का साथ दिया हैं और कहा है कि ‘Full support to aunty log’ , तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘well done aunties’

यह भी पढ़ें : CM Shivraj: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मामा ने किया ऐलान, योग शिक्षा अब सभी स्कूलों में होगी अनिवार्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version