Thursday, December 12, 2024
HomeViral खबरS*x on Plane: फ्लाइट में कपल ने खोया कंट्रोल, इंटीमेट होते हुए...

S*x on Plane: फ्लाइट में कपल ने खोया कंट्रोल, इंटीमेट होते हुए कैमरे में हुआ कैद

Date:

Related stories

ChatGPT Down होने पर Gemini, Grok और Copilot सहित इन 5 Alternatives से करवाएं अपना काम

ChatGPT Down: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) का इस्तेमाल...

Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां जानें आज जन्मदिन मना रहे दिग्गजों की जीवन यात्रा

Celebrity Birthdays Todays: सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के क्षेत्र में आज का दिन कई दिग्गजों के लिए बेहद खास है। क्रिकेट जगत से युवराज सिंह (Yuvraj Singh), राजनीति में शरद पवार और शहनवाज हुसैन तो सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Sex on Plane: फ्लाइट के अंदर एक कपल के संबंध बनाने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। इस घटना से जुड़ा हुआ एक फोटो भी शेयर किया जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, कपल चलती हुई फ्लाइट में इंटीमेट हुआ। इस घटना के बारे में NDTV ने लिखा है कि, कपल के इस आपत्तिजनक वीडियो को स्विस एयर यात्री जेट के कॉकपिट नियंत्रित सुरक्षा कैमरों में कैद किया गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि, ये घटना नवंबर महीने की बताई जा रही है। कपल ने ये हरकत उस वक्त की जब स्विस एयर की फ्लाइट 12 घंटे का लंबा सफर तय करते हुए बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही थी। NDTV में छपी खबर के अनुसार,उन सभी पायलटों पर जांच बैठा दी गई है। जिन्होंने इस घटना से जुड़ा वीडयो सार्वजनिक किया है।

Swiss Air फ्लाइट में कपल हुआ इंटीमेट

इस घटना का एक स्क्रीन शॉट ᒍᑌᔕT ᗰIKE नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “हाल ही में बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही स्विस एयर की फ्लाइट में सवार एक जोड़ा फर्स्ट क्लास गैली में माइल-हाई क्लब में शामिल हो गया, जबकि पायलटों ने चुपके से उसकी रिकॉर्डिंग कर ली थी। अब कॉकपिट क्रू पर ग्रुप चैट पर फुटेज शेयर करने के लिए जांच चल रही है, जो अब वायरल हो गई है।”

Sex on Plane पर Swiss Air के मीडिया प्रवक्ता ने दिया बयान

स्विस एयर (Swiss Air) के मीडिया प्रवक्ता मीके फुहल्रोट के एक बयान का भी जिक्र खबर में किया गया है। जिसमें प्रवक्ता ने कहा कि, “लोगों की सहमति के बिना उनकी रिकॉर्डिंग करना हमारे दिशा-निर्देशों और मूल्यों का खंडन करता है और लागू डेटा सुरक्षा विनियमों का उल्लंघन करता है।”

बेहरहाल मामले की जांच चल रही है। इस घटना के फोटो ने काफी खलबली मचा दी है। इस घटना की सत्यता की हम पुष्टी नहीं करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories