Home Viral खबर Shahjahanpur Viral Video: ‘फेफड़ो में छेद है.. जीभ कटी हुई है’! जबरन...

Shahjahanpur Viral Video: ‘फेफड़ो में छेद है.. जीभ कटी हुई है’! जबरन काम कराने पर मरने पहुंचा ट्रेन का को-पायलट, वीडियो रुला देगा

Shahjahanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर ट्रेन के को-पायलट का वीडियो वायरल हो रहा है। वह जबरन काम कराने से परेशान है और मरने के लिए पहुंचा है।

0
Shahjahanpur Viral Video
Shahjahanpur Viral Video

Shahjahanpur Viral Video: ‘फेफड़ो में छेद है.. जीभ कटी हुई है’ .. ये शब्द एक रेल के को-पायलट के हैं जो कि, ट्रेन पटरी पर सुसाइड करने के लिए पहुंचा है। ये रेलवे कर्मचारी बीमार होने पर जबरन काम कराने से दुखी और पेशान है। रेलवे ट्रैक पर कमीज को उतार कर बैठे इस युवक को जब इस हालत में लोगों ने बैठा देखा तो उसके पास जाकर उसकी स्थिति जाननी चाही। जिसमें कर्मचारी भावुक होकर अपने दर्द को बयां करने लग जाता है। ये घटना उत्तर प्रेदश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले की बताई जा रही है। को-पायलट की हालत को देख यूजर्स भावुक हो गए।

अधिकारी से परेशान होकर बीमार रेलवे कर्मचारी आत्महत्या करने पहुंचा

Watch Video

इस शाहजहांपुर के वायरल वीडियो (Shahjahanpur Viral Video) को RailSamachar नाम के एक्स अकाउंट पर 8 दिसंबर को अपलोड किया गया था।

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “शाहजहांपुर में ट्रैक पर आत्महत्या करने बैठा रेल कर्मचारी। लोकोपायलट ने देखकर रोकी मालगाड़ी, कर्मचारी ने बताया SSE ने परेशान किया, बीमार होने पर भी छुट्टी नहीं देता, घर में काम करने का डालता है दबाव। रेल कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।”

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में सुना जा सकता है कि, कर्मचारी बता रही है, बड़े अधिकारी ने परेशान किया हुआ है। मैं बीमार हूं मेरे फेफड़ों में छेद है और जीभ भी कटी हुई है। उसके बाद भी अधिकारी जबरन घर का काम करवाता है। इस दौरान को-पायलट रोने लग जाता है। रेलवे कर्मचारी को रोता हुआ देख आस-पास मौजूद लोग उसे समझाते हुए दिख रहे हैं।

Shahjahanpur Viral Video यूजर्स को कर रहा भावुक

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को 8 दिसंबर को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर इस घटना को दुखद बता रहा है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “पूरे देश में नर्क मचा रखा है अफफसरों ने”। इसके साथ ही कुछ यूजर्स इसे परेशान आदमी बता रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version