Home Viral खबर चालक लोमड़ी को ले उड़ा ज़ालिम बाज, Viral Video पर विश्वास करना...

चालक लोमड़ी को ले उड़ा ज़ालिम बाज, Viral Video पर विश्वास करना हुआ मुश्किल

0
viral video
viral video

Viral Video: लोग रोज सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो देखते हैं जिसमें से कुछ तो काफी फनी होती है तो कुछ बहुत ही खतरनाक जिसे देखकर लोग काफी समय जाते है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाज बड़ी बेरहमी से अपनी चोंच की मदद से लोमड़ी का शिकार करते हुए उसे अपने साथ आसमान में ले गया।

यह भी पढ़ें :Dhirendra Krishna Shastri से विवाह की दीवानी MBBS छात्रा, गंगोत्री से Bageshwar Dham की क्यों कर रही पदयात्रा?

लोमड़ी को ले उड़ा बाज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान और दुखी नजर आ रहे है । जिस तरह से बाज ने एक लोमड़ी को अपने खतरनाक पंजों से दबाकर आसमान में उड़ाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी यह देखना सच में काफी दिल को दहला देने वाला क्लिप है। बाज को सभी पक्षियों में सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है। बाज पक्षी को शिकारी पक्षी भी कहा जाता है। इनके शरीर की सरंचना भी इसी प्रकार से हुई है। इनके पंजों से लेकर , इनकी चोंच को इस तरह से बनाया गया है कि यह किसी भी जानवर या इंसान का बड़ी आसानी से शिकार कर सकते हैं। बाज और चील को एक ही समूह का माना जाता है। इंसानों के लिए भी बाज काफी खतरनाक पक्षियों में से एक है। इस वीडियो में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि बाज जो दिखने में मामूली सा लगता है ,उसने इतनी बड़ी और भारी वजन की लोमड़ी को केवल अपनी चोंच में दबाकर आसामान में अपने साथ उड़ाकर ले गया हैं।

ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो

यह दर्दनाक वीडियो @Terrifying Nature के द्वारा ट्वीटर हैंडल पर शेयर की गई है। जिसे अभी तक 10 लाख से अधिक यूजर्स के द्वारा लाइक किया गया है। यूजर्स ने अपनी इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘डेटस राइट , यह सच में क्रूर है’ , दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘ओह डेटस क्रेजी’

इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version