UP News: भारत एक कृषि प्रधान देश है। ऐसे में यहां लगभग हर प्रकार की सब्जी उपज की जाती है। फिर भी महंगाई ने जनता के पसीने छुड़ा दिए हैं। टमाटर दिन प्रतिदिन और अधिक महंगा होता जा रहा है। ऐसे में टमाटर की बिक्री को लेकर एक बड़ा ही विचित्र वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुकानदार टमाटर की रखवाली के लिए दो बाउंसर तैनात किया हुआ है। बताया जा रहा है वीडियो बनारस का है। वहीं ख़बरों की मानें तो सोने के भाव बिक रहे महंगे टमाटर को लोगों से बचाने और लूट की डर की वजह से दुकानदार ने बाउंसर हायर किए हुए हैं।
सोने के भाव बिक रहे टमाटर की रखवाली के लिए दुकानदार ने किए बाउंसर तैनात
यह बात हर कोई जान चुका है कि देश में टमाटर सोने के भाव बिक रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थीं, कि पश्चिम बंगाल में टमाटर 155 रुपए किलो बिका है। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी कुछ यही हाल रहा। ऐसे में टमाटर के बढ़ते कीमतों को देखते हुए अजय फौजी नाम का एक दुकानदार टमाटर को बचाने के लिए दो बाउंसर तैनात कर दिए हैं। दुकानदार के मुताबिक टमाटर के बढ़ते कीमतों को लेकर जनता हमसे बहस कर रही थी। वह बार –बार दामों को पूछकर के हमें परेशान कर रही थी। इसलिए हमनें टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर हायर किए है। जैसे ही हमारे सारे टमाटर बिक जायेंगे तो हम बाउंसर हटा लेंगे। वहीं अजय फौजी की दुकान पर दो पोस्टर भी लगे हैं। इमने पहले पोस्टर पर साफ शब्दों में लिखा है ‘पहले पैसा बाद में टमाटर’ और दूसरे पोस्टर पर ‘कृपया टमाटर और मिर्च को न छुएं’
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टमाटर वीडियो को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर महंगाई को लेकर ट्वीट के माध्यम से तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, कि ‘BJP टमाटर को Z+ सिक्योरिटी दे’
आखिर क्यों महंगे हुए टमाटर?
जानकारी के मुताबिक टमाटर बढ़ने की सबसे अहम वजह यह है, कि बेमौसम बारिश ने टमाटर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जबकि दूसरी बड़ी वजह यह भी है, कि ठंडे घरों में टमाटर का पूरा स्टाफ खत्म हो चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार अब वेब पोर्टल लांच करके देश के लोगों से सुझाव मांग रही है, कि आखिरकार टमाटर के रेट को कैसे कम किया जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।