Home Viral खबर Viral Animal Video: नीले गहरे समंदर में बड़ी ख़ूंखार शार्क ने अचानक...

Viral Animal Video: नीले गहरे समंदर में बड़ी ख़ूंखार शार्क ने अचानक काट दी छोटी शार्क की पूंछ, भयानक मंज़र देख भावुक हुए लोग

Viral Animal Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी वायरल हुआ है जिसमें एक बड़ी और ख़ूंख़ार शार्क एक छोटी शार्क पर हमला करती नज़र आ रही है।

0
Instagram

Viral Animal Video: शार्क देखने में बहुत ख़तरनाक होती हैं जिन्हें समंदर का सबसे ख़तरनाक जीव माना जाता है। वहीं शार्क को इंसानों पर हमला करते हुए तो सभी ने देखा होगा मगर क्या आपने एक शार्क को दूसरी शार्क पर हमला करते देखा है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बड़ी और ख़तरनाक़ शार्क एक छोटी शार्क पर हमला करती दिख रही है। 

छोटी शार्क पर बड़ी ख़ूंख़ार शार्क ने किया जानलेवा हमला

इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में नीली गहरे समंदर में एक छोटी शार्क अकेली तैरती दिख रही है। तभी अचानक उसके पीछे से एक बड़ी और ख़ूंख़ार तेज़ी से उसकी तरफ आती है और उस छोटी शार्क पर पीछे से हमला कर देती है। वह ख़ूंख़ार शार्क उस छोटी शार्क की पूंछ काट लेती है। इसके बाद वह छोटी शार्क उस बड़ी शार्क से बचने के लिए अपनी कटी हुई पूंछ के साथ पानी में एक लंबी छलांग लगाकर उस बड़ी शार्क से बचने की कोशिश करती है। इसी बीच वहाँ एक छोटी मछली आ जाती है जिसकी वजह से उस बड़ी शार्क का ध्यान छोटे शहर से हटकर उस मछली की तरफ चला जाता है और वह उसका पीछा करने के चक्कर में छोटी शार्क को भूल जाती है। आपको बता दें कि इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में क़ैद किया है। 

छोटी शार्क को लेकर लोगों ने जताई चिंता

इस Viral Animal Video को अब तक 3.1 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही 1 लाख 46 हज़ार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वहीं लोगों को यह वीडियो काफ़ी पसंद आ रहा है और वह इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “ओह, उसकी पूंछ कट गई और उसने फिर भी उसका उपयोग करने की कोशिश की।” दूसरे यूज़र ने लिखा “हे भगवान, वह बेचारा छोटी सी मछली क्या वह ठीक हो जाएगी?” तीसरे यूज़र ने लिखा “अब कल्पना करें कि शांति से तैरते समय यह आपका पैर है।” एक यूज़र ने वहां खड़े लोगों पर कमेंट करते हुए लिखा “वह उस दूसरी शार्क को बचाने के लिए नदी में क्यों नहीं कूद रहे?” एक और यूज़र ने कमेंट किया “ओह, उस शार्क को देखो जो दूसरी शार्क को खाने की कोशिश कर रही है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version