Home Viral खबर Viral Animal Video: खूंखार शेरनी का खाना बनने से बाल-बाल बचा बेचारा...

Viral Animal Video: खूंखार शेरनी का खाना बनने से बाल-बाल बचा बेचारा हिरण, चालाकी देख लोग हुए फैन

Viral Animal Video: आजकल सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो सामने आते हैं जिनमें उनकी चालाकी लोगों को काफ़ी पसंद आती है। ऐसा ही एक विडियो हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें एक हिरण अपनी चालाकी से एक शेरनी को चकमा देता नजर आ रहा है।

0
Instagram
Viral Animal Video

Viral Animal Video: शेरनी जंगल में सबसे फुर्तीली और ख़ूंखार मानी जाती है जो अपने हाथ आए शिकार को आसानी से नहीं छोड़ती। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जहां शेरनी को किसी जानवर का शिकार करते देखा जाता है। मगर इनमें से ऐसे कुछ ही जानवर होते हैं जो शेरनी का खाना बनने से बच पाते हैं। ऐसे ही एक जानवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शेरनी एक हिरण का शिकार करती नज़र आ रही है जो बहुत चालाकी से उसको चकमा देकर भाग निकला। 

ख़ूंख़ार शेरनी को हिरण ने दिया चकमा

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शेरनी हिरण का पीछा करती दिख रही है जो उससे बचने के लिए तेज़ी से उससे दूर भाग रहा है। तभी अचानक शेरनी हिरण को पकड़ने के लिए एक उंची छलांग लगाकर उस पर चढ़ने की कोशिश करता है। लेकिन हिरण की रफ़्तार इतनी तेज़ होती है कि वह उस पर पूरी तरीक़े से नहीं चढ़ पाती। इसके बाद हिरण शेरनी को खुद के उप्र से गिराने के लिए झटके से रुककर अपनी गर्दन झटकाता है जिससे वह उसकी पीठ से फिसल जाती है। 

इसके बाद भी वह शेरनी हार नहीं मानती और एक बार फिर हिरण की पीठ पर चढ़ने की कोशिश करती है। इस बार उसकी यह कोशिश सफल भी हो जाती है और जैसे ही वो हिरण को काटने वाली होती है वह दोबारा अपनी गर्दन झटककर उसे नीचे गिरा देता है और तेज़ी से वहां से भाग निकलता है। 

वीडियो देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया 

2.4 मिलियन व्यूज़ और 95 हज़ार लाइक्स के साथ यह Viral Animal Video इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। मैं इस वीडियो में हिरण की चालाकी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं और वह उसकी तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूज़र ने कॉमेंट किया “मैं बेचारे हिरण के लिए अपनी साँसें रोके हुए था। आख़िरकार वह बच गया”। दूसरे यूज़र ने कॉमेंट किया “यह बहुत अविश्वसनीय है। बस इतना समझ लो कि कभी हार मत मानो”। तीसरे यूज़र ने लिखा “इस तरह की निंजा चाल से कोई भी बड़ी बिल्ली उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती, यहाँ तक कि एलोन मस्क भी नहीं”। वहीं एक और यूज़र ने कॉमेंट किया “यह सब उन लंबी गर्दनों का कमाल है। अफ्रीकी महाद्वीप में जिराफों में भी ऐसी ही गर्दन होती है”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAMऔर TWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version