Viral Animal Video: सफ़ारी में जानवरों को देखने का एक अलग ही अनुभव होता है लेकिन इस दौरान अगर शेयर दिख जाए तो सफ़ारी करने का मज़ा और बढ़ जाता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सफ़ारी के दौरान शेर को छूने के लिए उसके पास पहुंच जाते हैं। वहीं कुछ लोग शेर को सामने देखकर भी घबरा जाते हैं। मगर जब शेर खुद दौड़कर आपके पास आए और आपसे लिपटने लगे तो ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे? ज़ाहिर सी बात है कि उस परिस्थिति में भला कोई क्या ही कर सकता है। तो हम आपको बता दे कि इसी तरह की एक घटना हाल ही में सफ़ारी देखने गए कुछ लोग के साथ घटी है जिसे देखकर आप भी डर के मारे उछल पड़ेंगे।
सफ़ारी के दौरान पर्यटक वाहन में घुसी शेरनी
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सफ़ारी करते कुछ पर्यटक दिख रहे हैं जो एक खुले वाहन में बैठे हैं। अचानक उन पर्यटकों की तरफ एक शेरनी दौड़ती हुई आती है और छलांग लगाकर उनके वाहन में घुस जाती है। इसके बाद वह वाहन में मौजूद हर व्यक्ति के पास जाती है और उन्हें प्यार से गले लगाती है। अब ऐसी परिस्थिति में कोई भी होगा तो ज़ाहिर सी बात है कि वह घबरा जाएगा या गाड़ी से उतरकर भागने लगेगा। मगर इस वीडियो में बैठे पर्यटक ना तो घबराये और न ही चिल्लाए बल्कि वह सभी प्यार से उस शेरनी को सहलाते नज़र आए। इस दौरान शेरनी ने किसी को भी नुक़सान नहीं पहुंचाया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह शेरनी उन लोगों से सिर्फ़ प्यार लेने आई हो।
वीडियो देख लोगों ने शेयर किये मज़ेदार मीम्स
इस वायरल वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन को मीम सेक्शन में बदल दिया है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “जब शेरनी यह निर्णय लेती है कि वह भूखी है तो सब ख़त्म हो जाता है”। दूसरे ने लिखा “यह शीर्ष स्तर का अनुभव है, मैं तो उसके वैन के करीब आने से पहले ही मर जाऊंगा”। एक ने कमेंट किया “गले मिलना बहुत जल्दी भोजन में बदल सकता है”। वहीं एक और ने कमेंट किया “यह तब तक मज़ेदार और खेल लगता है जब तक वह आपका चेहरा नहीं बिगाड़ देता!”
ग़ौरतलब है कि शेर से ज़्यादा शेरनियों हिंसक स्वभाव की होती हैं जो अपने हाथ आए शिकार को किसी भी हाल में नहीं छोड़तीं। मगर इस वीडियो को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि शेरनी उन लोगों का शिकार करना चाहती थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAMऔर TWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।