Tuesday, November 5, 2024
HomeViral खबरViral News: जीवन-मृत्यु का अद्भुत खेल, 24 मिनट की मौत के बाद...

Viral News: जीवन-मृत्यु का अद्भुत खेल, 24 मिनट की मौत के बाद जिंदा हो गईं Lauren Canaday! जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Viral News: मृत्यु ही अंतिम सत्य है बाकि सब तो मिथ्या है। ये कहावत शायद सबने सुनी ही होगी। कहते हैं जिसने भी इस धरा पर जन्म लिया है उसे आज नहीं तो कल मृत्यु को स्वीकारना ही है। हालाकि जीवन-मृत्यु को लेकर कुछ लोग ऐसा भी दावा करते हैं जिसको लेकर सनसनी सी मच जाती है। कुछ ऐसा ही दावा लॉरेन कैनाडे नामक विदेशी महिला ने भी किया है। लॉरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपने 24 मिनट के मौत से जुड़ी अद्भुत कहानी साझा की है। इस पोस्ट में महिला की ओर से दावा किया गया है कि उसे फरवरी 2023 में मौत आ गई हालाकि वो मौत के ठीक 24 मिनट बाद जिंदा भी हो गई। सोशल मीडिया पर महिला द्वारा किए गए इस दावे को लेकर खूब सनसनी मची है।

24 मिनट की मौत

लॉरेन कैनाडे नामक महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के जरिए अपने मौत की कहानी साझा की है। उसने बताया है कि फरवरी 2023 में उसे कार्डियक अरेस्ट आया था। इस दौरान उसके पति ने आनन-फानन में इमरजेंसी नंबर डायल कर मदद मांगी और साथ ही सीपीआर भी दिया। हालाकि इस सब प्रयासों का कोई फायदा नहीं हुआ और डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

महिला की मानें तो असली चमत्कार इसके बाद हुआ और ठीक 24 मिनट बाद वो फिर से जिंदा हो गई। उसका कहना है कि जिंदा होने के दौरान उसकी सांसे तेजी से चल रही थी जिसके बाद से उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डॉक्टर भी उसे देखकर हैरान थे और उन्हें इस पर यकीन नहीं हो रहा था। इसके बाद से महिला का इलाज चला और वो कुछ दिनों बाद कोमा से से बाहर निकलने में सफल रही।

महिला का दावा

लॉरेन कैनाडे का कहना है कि वो अपने मौत के 24 मिनट बाद फिर से जिंदा हो गई थीं। इस मृत्यु को लेकर उनका दावा है कि उन्हें उस 24 मिनट के दौरान सभी तरह का एहसास हो रहा था। महिला ने ये भी दावा किया कि उसे ऐसा महसूस हुआ मानो वो हर चिंता को भूलकर आराम से सोई हुई है। वर्तमान समय की बात करें तो लॉरेन का कहना है कि अब उन्हें शांति का अनुभव होता है। महिला द्वारा किए गए इस अद्भुत दावे को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories