Viral News: लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ते में रहने वाले लोगों के लिए अब खुशखबरी है। अगर वो अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सकते हैं तो उनके लिए एक अजीबोगरीब तरह के मशीन का आविष्कार किया गया है। इस मशीन के द्वारा पार्टनर के करीब होने जितना ही फील होगा। बताया जा रहा है कि इस मशीन को इस तरह से बनाया गया है कि पर्टनर दूर बैठे भी एक दूसरे को किस कर सकते हैं। ये मशीन बिल्कुल वैसा ही फील करवाएगी जैसे वह इंसान सामने बैठा हो। इस खास मशीन के बारे में जिसने भी सुना है वह अभी तक आश्चर्य चकित है। अगर आपने अभी तक इस किस करने वाली मशीन की खासियत को नहीं जाना है तो आइए आज हम आपको बताते हैं।
कैसे काम करेंगी किस कंपेयर मशीन
किस करने वाली इस मशीन को बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस किस कंपेयर वाली ये मशीन कहीं भी दूर बैठे इंसान को अपने पर्टनर के किस करने की फिलिंग की याद दिलाता है। इस मशीन के जरिए कपल अब अपने पार्टनर से दूर नहीं रहेंगे। इसमें एक तरह का सेंसर लगाया गया है। यह सेंसर मोबाइल से भी कनेक्ट रहेगा। देखने में ये मशीन बिल्कुल ही इंसानों के होठ की तरह दिखाई दे रही है। इस मशीन को बनाने वाले की मानें तो जब एक इंसान इस पर किस करता है तो ये मशीन सेंसर के जरिए दूसरे शख्स के पास इस किस को भेजता है। वहीं कुछ देर के बाद मशीन ऐसा रिएक्ट करता है जैसे हमारे सामने बैठा पार्टनर करता हो। इस मशीन में अपने आप तापमान भी जनरेट हो जाता है।
Also Read: Viral Video: सुरीली आवाज सुन इस महिला के मुरीद हुए सोनू सूद, दे दिया फिल्मों में गाने का ऑफर
मशीन बनाने के पीछे अजीबो गरीब कहानी
इस मशीन को बनाने के पीछे भी एक अजीबो गरीब कहानी बताई जा रही है। पहले तो आपको बता दें कि इस किस करने वाली मशीन का अविष्कार Zhao Jianbo नाम के शख्स ने किया है। उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया है कि ” जब कोरोना आया तो वह अपनी प्रेमिका से लॉकडाउन की वजह से मिल नहीं पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपनी प्रेमिका को इस दौरान काफी याद किया। वहीं अपने प्रेमिका की याद को कम करने के लिए उन्होंने इस मशीन का अविष्कार कर दिया। अब यह मशीन अब विदेशों के मार्केट में धड़ल्ले से बेची जा रही है।