Home Viral खबर Viral Video: कटे हाथ, आंखों में उम्मीद लिए ठेले पर काम करता...

Viral Video: कटे हाथ, आंखों में उम्मीद लिए ठेले पर काम करता व्यक्ति, वीडियो देख लोग बोले “ये वड़ा पाव गर्ल से ज्यादा…

हाल में एक Viral Video सामने आया है जिसमें, कटे हाथ वाला एक आदमी ठेले पर मेहनत से काम करता दिख रहा है। वीडियो देख लोग उसे फेमस वड़ा पाव गर्ल से कंपेयर करने लगे।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: फेमस वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित को आखिर कौन नहीं जानता, ये वो लड़की है जिसने अपना सफर सड़क पर ठेला लगाने से शुरू किया और बिग बॉस जैसे सबसे बड़े रियलिटी शो में अपनी जगह बना ली। चंद्रिका की वीडियोज उनकी लड़ाई और दूसरे से हो रही बहस के चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती थी। यहीं अब एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें, उस आदमी के हाथ कटे हुए हैं लेकिन वह फिर भी मेहनत करके अपना जीवन गुजार रहा है। चलिए इस कटे हाथ वाले व्यक्ति की वीडियो पर नजर डालते हैं।

Viral Video में हाथ कटे होने पर भी हार नहीं माना व्यक्ति

हाल में vishu_rajput_360 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है जो, काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक कटे हाथ वाला व्यक्ति हिम्मत नहीं हारता और मेहनत से कमाने के लिए ठेले पर काम करता है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं वो व्यक्ति किस तरह अपने कटे हाथों से ही भजिया बनाता है और यही नहीं लोगों को बड़े प्यार से परोसता है।

व्यक्ति को वड़ा पाव गर्ल से बेहतर बताते दिखे यूजर्स

लोगों को यह इमोशनल वीडियो काफी ज्यादा पसंद आई जिससे वह व्यक्ति की जमकर तरीफें करते और उनके हिम्मत की दाद देते दिखे। इसी बीच एक यूजर ने व्यक्ति को वड़ा पाव गर्ल से बेहतर बताया और कमेंट किया “ये वड़ा पाव गर्ल से ज्यादा डिजर्विंग है” यहीं एक दूसरे यूजर ने व्यक्ति को सैल्यूट करते हुए लिखा “सलाम है भाई आपके हौसलों को🙏😢।” यही नहीं एक यूजर ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया और कमेंट किया “हार मानने वाले के लिए मिसाल हो भाई” इसी तरह यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा “आप हम सभी के लिए एक इंस्पिरेशन हो, मैं दुआ करता हूं कि आप हमेशा खुश रहे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version