Viral Video: आखिर क्या होगा जब गाय को एक अजगर दबोच लेगा। नजारा देखकर ही शायद आपकी रूह कांप उठे लेकिन सोशल मीडिया पर इस Viral Video को देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी क्योंकि यहां दलदल में फंसी एक गाय की आफत और बढ़ गई जब उसे पीछे से एक सांप ने दबोच लिया। इस समय मसीहा बनकर आया एक युवक और उसने जिस तरह गाय की जान बचाई वह तारीफ के काबिल है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Video) को देख लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। निश्चित तौर पर गाय और सांप का आमना सामना हर एक वाइल्ड लाइफ लवर के लिए खास है।
Viral Video में सांप से गाय कोआजादी दिलाने के लिए मसीहा बना शख्स
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक गाय दलदल में फंसी हुई है और उसे सांप ने दबोच रखा है। गाय अपनी जान बचाने के लिए हाथ पैर मार रही है लेकिन सांप उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में गाय के लिए मसीहा बनकर एक शख्स आया और वह सांप के कब्जे से छुड़ाने और दलदल से निकलने में गाय की मदद की। उस शख्स ने सांप को गाय को छोड़ने के लिए मजबूर किया और उस पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए नजर आया।
Animal Video में सांप और गाय के बीच जंग में क्या हुआ अंत
Animal Viral Video में उस शख्स ने गाय को छुड़ाने के लिए सांप पर ताबड़तोड़ वार किया और असहनीय वार के बाद सांप गाय को छोड़ने के लिए मजबूर हो गया। ‘डूबते को तिनके का सहारा’ यहां दिखा गाय के साथ और उसने जब यह देखा कि सांप की पकड़ ढीली हो रही है तो वह दलदल से दौड़कर बाहर निकल जाती है। आखिरकार वह सांप की गिरफ्त से आजाद हो जाती है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप अंत तक इसे देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह आपकी आंखों को हैरान कर देने के लिए काफी है।
Snake Viral Video पर लोग कर रहे गाय की तारीफ
@TheBrutalNature एक्स चैनल से शेयर किए गए Snake Viral Video वीडियो को 118000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ओमजी तो दूसरे ने कहा, “खतरनाक सांप।” एक ने कहा, “बहादुर आदमी ने गाय की जान बचा ली।” बाकी यूजर्स भी गाय और सांप के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।