Viral Video: कभी बिस्तर तो कभी… कभी हेलमेट तो कभी जूते…इन तमाम जगहों से सांपों के निकलने वाले वीडियो (Snake Video) आए दिन सामने आते रहते हैं। ये वीडियो अकसर लोगों को प्रभावित करने के साथ डरा देते हैं। एक ऐसा ही सांप का वायरल वीडियो (Snake Viral Video) लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसमें जलते हुए गैस के चूल्हे के नीचे से एक बिलबिलाता हुआ सांप बाहर निकल रहा है। इसे देखकर महिला कुछ ऐसा करती है जो कि, वायरल हो जाता है।
जलते हुए गैस के चूल्हे के नीचे से निकला सांप
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जलते हुए गैस के चूल्हे के नीचे से अचानक से एक सांप अपनी गर्दन उठाकर बाहर निकलना शुरु कर देता है।
Watch Video
देखते ही देखते ये खाना बनाने वाली जगह से नीचे लटकना शुरु कर देता है। इसके बाद महिला एक सफेद कलर की रोड से उसे गैस से नीचे गिरा देती है और किचन के बाहर फेंक देती है। बाहर की तरफ एक बिल्ली बैठी हुई होती है जो कि, सांप को चेक कर रही है। महिला ने मौके पर अक्ल लगाते हुए हादसा होने से रोक दिया और स्थिति को संभाल लिया।
Viral Video डरा रहा
इस सांप के वायरल वीडियो को (Snake Viral Video) को miya_jijin नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 77 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। जलते हुए गैस चूल्हे के अंदर ये सांप कहां से आया ये सवाल लोगों के मन में काफी उठ रहा है। फिलहाल ये घटना कब और कहां कि, है इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ये वीडियो काफी खौफनाक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।