Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिस अफसर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस Viral Video में एक घूंघट वाली महिला SDM की बाल पकड़-पकड़कर पिटाई कर रही है। इस दौरान आस-पास काफी पुलिसकर्मी मौजूद हैं लेकिन वह सिर्फ खड़े हैं। पुलिसकर्मियों के सामने उनके ही बड़े अधिकारी की जब पिटाई लोगों ने देखी तो वह हैरान हो गए।
SDM की चोटी पकड़ कर गांव की महिला ने मारा
ये घटना राजस्थान की है। जिस महिला पुलिस अफसर की पिटाई हुई है वह टोडाभीम की एसडीएम सुनीता मीणा हैं। घटना अतिक्रमण से जुड़े मामले की है। ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है। एसडीएम सुनीता मीणा जब अतिक्रमण हटाने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंची तो एक गांव की महिला ने बदसलूकी करते हुए महिला अधिकारी के बाल पकड़कर मारा। खबरों की मानें तो एसडीएम सुनीता मीणा ने 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Viral Video में दिखी मारपीट
इस घटना के Viral Video को खुरपेंच नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “आप टोडाभीम राजस्थान की SDM हैं , ग्रामीणों पर अपने पद का रौब दिखा रही थीं , एक आदमी को तेज से धक्का मारा , फिर एक ग्रामीण महिला ने भी आपको आम आदमी की ताकत बताई , रानी लोग यही तो करती हैं , मुद्दे हल करने के बजाए अपने पद की ताकत दिखाती है । Note: हम किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते , लेकिन भाई अपनी इज्जत अपने हांथ । “
इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, “सही किया ग्रामीण महिला ने, एसडीएम मैडम को समझना चाहिए वो मात्र एक सेवक है, असली मालिक तो जनता ही है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।