Viral Video : सोशल मीडिया पर अकसर स्टंट करते हुए लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो पर कभी-कभी प्रशासन की तरफ से कार्रवाई भी की जाती है. इसके साथ ही कभी-कभी लोग स्टंट के चक्कर में अपनी जान भी गंवा देते हैं. आज का वायरल वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है. इस वीडियो में एक लड़की चलती हुई कार की खिड़की से बाहर निकल कर नागिन की तरह बलखाती हुई लटकना शुरु कर देती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है लड़की के सारी टशनबाजी निकल जाती है.
कार से लटकर लड़की को डांस करना पड़ा भारी
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि, एक चलती हुई कार की खिड़की के अंदर से एक लड़की अचानक बाहर निकलते हुए लहराना शुरु कर देती है.
वह किसी भी हादसे से बेखबर होकर ये कर रही है. लड़की उल्टा लटकते हुए इतनी नीचे झुक जाती है कि, वह सड़क पर धड़ाम से गिरती है. लड़की को इस दौरान काफी चोट भी लग जाती है. लड़की जब ये सबकुछ कर रही होती है तो किसी ने इस वीडियो को बना लिया जो कि, अब वायरल हो रहा है.
Viral Video देख लोग ले रहे मजे
लड़की के इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. ये लड़की का वायरल वीडियो ( Girl Viral Video) कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इस वीडियो को rakhimaan9695 इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अभी तक 54000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “पापा की परियां कुछ ना कुछ नया करके ही रहेंगी”.वहीं, दूसरा यूजर इसे बिगड़ी हुई औलाद बता रहा है. इस तरह ये वीडियो वायरल हो रहा है.