Viral Video: चिकन की पार्टी (Chicken Party) करना काफी लोगों को पसंद होता है। लेकिन क्या हो जब कोई मुर्गी खुद ही मगरमच्छ (Crocodile) का शिकार बनने उसके मुंह तक पहुंच जाए। अब इसे सुसाइड भी कह सकते हैं और खतरों का खिलाड़ी भी कह सकते हैं। बेहरहाल वजह जो भी रही हो लेकिन, जिस तरह से मुर्गी ने हिम्मत दिखाते हुए ये स्टंट किया वो उसी पर भारी पड़ गया और उसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया।
मगरमच्छ का खुद ही शिकार बनने पहुंची मुर्गी
मुर्गी और मगरमच्छ के इस वीडियो को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, नदी के किनारे एक मुर्गी मौत से बेखर होकर मगरमच्छों के बीच पहुंच जाती है। वह ऐसे घूम रही है जैसे कि, उसे अपनी जिंदगी और मौत की कोई फिक्र ही नहीं है। मुर्गी को अपने इतने करीब देखकर मगरमच्छ भी कहां पीछे रहने वाला था। वह तेजी दिखाते हुए मुर्गी को एक झटके में पकड़ लेता है और निवाला बना लेता है। कुछ ही सेकंड में ये मुर्गी मगरमच्छ के पेट में चली जाती है और बहुत ही आसानी से उसका शिकार बन जाती है।
Viral Video देख यूजर्स की आ रहीं प्रतिक्रियाएं
इस हैरअंगेज वीडियो को NATURE IS BRUTAL एक्स अकाउंट पर 18 नवंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 75 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एस यूजर मुर्गी के इस फैसले को आत्महत्या बता रहा है तो वहीं, कुछ यूजर्स इसे मगरमच्छ का टेस्टी नाशता बता रहे हैं। फिलहाल ये वीडियो कब और कहां की है इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हे रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।