Viral Video : क्या आप भी छुट्टी वाले दिन पति के सोने से परेशान हैं, अगर हां तो इस वीडियो को देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक महिला अपने पति को जगाने का एक ऐसा तरीका निकालती है कि, बेचारा पति ये समझ ही नहीं पाता है उसके साथ क्या हुआ है? इस वीडियो को एक कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाया है. ये एक फनी वीडियो (Funny Video) इसे देखने के बाद आपका संडे बहुत जल्द फनडे में बदल जाएगा है.
पति को नींद से जगाने के लिए पत्नी ने निकाला अनोखा तरीका
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला छुट्टी वाले दिन आराम से सो रहे अपने पति को जगाने का अनोखा जुगाड़ निकालती है.
Watch Video
वह बेड पर रखे पानी के भरे गिलास को पति के ऊपर गिरा देती है और ग्लास छोटे बच्चे के हाथ में थमा देती है. नींद से चौंकते हुए आदमी उठता है और बच्चे के हाथ में पानी का ग्लास देखकर वहां से उठाकर दूसरी जगह चला जाता है और पत्नी परेशान हुए पति को देख हंसने लगती है. बेचारे पति को ये पता तक भी नहीं चलता है कि, उसके साथ हुआ क्या है?
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस पति और पत्नी के मजेदार वीडियो को pinkanshlyf नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 26 अक्टूबर को अपलोड किया गया था. इस पर 13000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की फनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, इस वीडियो को देखने के बाद तो शादी से डर गया हूं. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि,बीवी को गम बहुत है. इस वीडियो को देख लोग काफी हंस रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।