Viral Video : इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है. जहां लोग अपने स्किल को दिखाते हैं. यही वजह है कि, कुछ लोग रातों-रात स्टार बन जाते हैं. एक ऐसी ही रील वीडियो (Reel Video) इंस्टा पर वायरल हो रही है. इसमें एक भैया और भाभी (Bhabhi) बेखबर होकर बॉलीवुड के गाने ‘नइयो-नइयो’ पर डांस कर रहे हैं. डीजे पर कपल का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
DJ पर भाभी ने भैया संग किया ‘नइयो-नइयो’ गाने पर डांस
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को leena_pal_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, डीजे पर एक भाभी साड़ी पहनकर जबरदस्त ठुमके लगा रही है. भाभी बॉलीवुड के सुपरहिट गाने नइयो-नइयो पर डांस कर रही है. भाभी के साथ डीजे पर एक भैया भी हैं वह भी अपने खूबसूरत डांस से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ये वीडियो किसी शादी या समारोह का लग रहा है. इस वीडियो में भैया और भाभी की जोड़ी देखने लायक लग रही है. दोनों के बीच काफी शानदार जुगलबंदी देखी जा सकती है. कपल ने अपने खूबसूरत डांस से समां बांध दिया है.
Viral Video पर क्या बोल रहे यूजर्स?
ये खूबसूरत डांस वीडियो leena_pal_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर अब तक 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘कतई फायर हो जी आप तो ‘। वहीं, दूसरा यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, फ्लोर पर आग लगा दी. ये वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।