Viral Video: जंगल में गैंडे (Rhino) का अच्छा खासा राज चलता है। इसका बड़ा सींग और भारी मजबूत शरीर ही ताकत है। यही वजह है कि, अन्य जानवर इससे बचते हैं। लेकिन क्या हो जब इसी खूंखार गैंडे के साथ बैठकर कोई छोटा जंगली सुअर (Wild boar) घास खाने लगे? अगर आप इसके अंजाम के बारे में नहीं सोच पा रहे हैं कि, तो इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देख लीजिए। दरअसल , इंटरनेट पर एक गैंडे और सुअर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गैंडा उसे बुरी तरह से उठाकर पटक रहा है। ये वीडियो काफी हैरतअंगेज है।
गैंडे का खाना चुराना सुअर को पड़ा भारी
गैंडे हमले के वीडियो (Rhino Attack Video) को सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स (X) पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक गैंडा घास खा रहा है। उसके आस-पास कई सारे जंगली सुअर मौजूद हैं। इनमें से दो सुअर उसी के साथ बैठकर उसी का ही खाना चुराकर खाने लग जाते हैं। शुरुआत में तो गैंडा इन सुअरों से कुछ भी नहीं कहता है। यही वजह है कि, सुअरों को लगने लग जाता है कि, शायद वह उसकी बराबरी कर सकते हैं। लेकिन तभी अचानक से गैंडे को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और वह एक सुअर को हवा में उछालते हुए दूर फेंक देता है। गैंडे के हमले से सुअर चारों खाने चित हो जाता है। ये सबकुछ इतनी जल्दी कैमरे में कैद होता है कि, इसे जो भी देख रहा है वो हैरान है।
Viral Video में दिखा खतरनाक नजारा
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स अकाउंट पर 12 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 64 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ये वीडियो कब और कहां की है फिलहाल इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये यूजर्स को काफी प्रभावित कर रहा है। एक यूजर लिखता है कि, ये बहुत ही डरावना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।