Viral Video: लोकल ट्रेन से सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कभी ट्रेन की भीड़ तो कभी रिजर्वेशन के बिना जनरल टिकट पर चढ़ने वाले लोगों को मशक्कत करते हुए देखा गया है। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसने सनसनी मचा दी है। इसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो (Video) में एक शख्स ट्रेन के अंदर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा है। युवकों के सामने भीड़ मौजूद है लेकिन इस सबके बीच एक शख्स ने इस पर अपनी आवाज बुलंद की है। आइए देखते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में।
Viral Video में ट्रेन में भीड़ के बीच बैठकर शख्स फूंक रहा था सिगरेट
जहां तक इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि दो युवक ट्रेन के अंदर बैठकर सिगरेट पी रहा होता है तभी एक शख्स ने अपनी आवाज उठाई। वीडियो में उसने पूछा कि ट्रेन में बैठकर सिगरेट पी रहे हो? वहीं स्मोकिंग कर रहा शख्स यह मानने को तैयार नहीं होता है और देखते रहता है। शख्स ने ट्रेन के अंदर जाकर कहा कि “तुम्हें शर्म नहीं आती है कि यहां महिलाएं बैठी हुई है। तुम्हें शर्म नहीं है।” वीडियो में दिखाया जाता है खचाखच भीड़ के बीच सीट पर बैठ कर युवक सिगरेट का लुत्फ उठा रहा था। हालांकि यह वीडियो कहां का है इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं है। जहां कुछ लोग इसे उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं तो कुछ लोग बिहार का बताते नजर आए।
Viral Video पर लोग कर रहे हैं जमकर कमेंट और बता रहे निंदनीय
Ghar ke kalesh X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “यह गलत बात है ट्रेन में सिगरेट नहीं पीना चाहिए था।” एक यूजर ने लिखा, “बस एक सिगरेट की खातिर पूरा ट्रेन में क्लेश हो गया।” तो एक ने लिखा सिगरेट हमेशा बाहर पीना चाहिए क्योंकि इससे कोई भी घटना हो सकती थी। एक ने लिखा इतनी कम जगह में क्या कर रहा है भाई की फ्लैक्सिबिलिटी देखो बाकी यूजर्स भी इस वीडियो को देखने के बाद अपनी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।