Viral Video: बीते दिनों से व्हाइट स्कार्पियो चालक जो खुद को मजिस्ट्रेट होने का दावा कर रहा था वह चर्चा में है। जहां वह पहले ट्रैफिक पुलिस के साथ उसकी भिड़ंत सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा। वहीं बाद में एक बार फिर उसे बीच सड़क भिड़ते हुए देखा गया। इस सब के बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एसयूवी चालक प्रकाश मारवाह के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं जिसे देखने के बाद कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ मजे भी ले रहे हैं। आईए देखते हैं यह वीडियो।
बार काउंसिल ने कर दिया लाइसेंस रद्द
@gagan4344 एक्स अकाउंट से भी पहले इसका वीडियो शेयर किया गया था जिसमें चालक ट्रैफिक पुलिस से बहस करते हुए नजर आया था। वहीं अब लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, चंडीगढ़ एसयूवी कार अपराधी प्रकाश मारवाह जिसने दावा किया था कि वह एक न्यायिक मजिस्ट्रेट है इसे चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत में पेश किया है। साथ ही बार काउंसिल ने उनका लाइसेंस रद्द करने को लेकर उन्हें नोटिस भी जारी किया है।
Viral Video देख लोग पूछ रहे सवाल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एसयूवी चालक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। वहीं लोग कमेंट में यह कह रहे हैं कि क्या पुलिस की कस्टडी में उसे पीटा गया है तो दूसरे यूजर का कहना है कि शायद यह एक बार फिर रोडवेज का शिकार हुआ और बुरी तरह पिट गया। एक यूजर का कहना है कर्म वापस आता है तो एक ने कहा अब थोड़ा ज्यादा हो गया इसे कानून से सजा होनी चाहिए थी। एक ने कहा अब इसको किसने मारा तो दूसरे ने कहा ब्लैक नजर वाले परांदे काम नहीं किया।
क्या है ये माजरा
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह एसयूवी चालक चर्चा में आ गया था जब चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने इस शख्स को रोका था क्योंकि नंबर प्लेट पर परांदे लटके हुए थे। ऐसे में आरोप लगाया गया कि वह अपनी गाड़ी की पहचान छुपाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने सिर्फ लाइसेंस की मांग की थी लेकिन चालक खुद को मजिस्ट्रेट होने का दावा करते हुए हेकड़ी दिखाते हुए नजर आया था। तब से लगातार यह खबर चर्चा में है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।