Viral Video: आज से पहले आपने जबरन शादी होते हुए तो सुना होगा आज देख भी लीजिए, इसके साथ ही उस आदमी का दर्द भी देख लीजिए जिसके साथ ऐसा हादसा होता होगा. सोशल मीडिया पर पकड़ौआ विवाह (Pakadwa Vivah) से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडिय इसलिए फनी है क्योंकि इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया है और ये दिखाने की कोशिश की है कि, सरकारी नौकरी वाले लड़कों का किस तरह से शिकार किया जाता है.
क्या हुआ जब लड़के की हुई जबरन शादी?
इस वायरल वीडियो (Viral Video) की शुरुआत में एक लड़का मुंह ढकी लड़की के गले में वरमाला डाल रहा है और फूट-फूटकर रो रहा है.
Watch Video
इस दौरान जब उससे रोने का कारण पूछा जाता है तो वह बताता है कि, वह बिजली ठीक करने आया था और बाथरुम में नहा रही लड़की उसे देखकर चिल्लाई और वो लड़की को देखकर चिल्लाया, फिर क्या था पूरे मोहल्ले ने पकड़ लिया और जबरदस्ती उसकी शादी करा दी. इस पर एक आदमी बोलता है कि, तो क्या हुआ खुश हो जाओ तुम्हें तो तब भी सुंदर लड़की मिल गई हमारी तो बिना पैर की लड़की से शादी करा दी थी. इस पर लड़का रोते हुए बोलता है कि, दिल्ली में उसकी एक गर्लफ्रेंड है और अभी कुछ दिन पहले उसकी सरकारी नौकरी लगी है. इस पर आदमी बोलता है तुम्हारी सरकारी नौकरी लगी है तभी तो तुम्हारी शादी हुई है.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस फनी वीडियो (Funny Video) को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा ayush_sharma_official_page1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 सितंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहींं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘बीवी पालो’ वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, देख रहे हो अपनी लापरवाही का नतीजा. इस वीडियो पर यूजर्स काफी फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।