Viral Video: शरीर पर टैटू (Tattoo) बनवाना एक फैशन बन चुका है। आज-कल के यूथ में इसको लेकर काफी क्रेज है। इस बीच टैटू को लेकर पाकिस्तानी मौलाना तारिक मसूद (Mufti Tariq Masood) का एक बयान काफी चर्चा में है। इसमें वह बता रहे हैं कि, इस्लाम में टैटू बनवाना कितना जायज है? मौलाना के बयान ने टैटू को हराम या हलाल बताने वाले के बीच में एक बहस छेड़ दी है।
Mufti Tariq Masood ने बताया Tattoo बनाना हराम या हलाल
मौलाना तारिक मसूद का वायरल वीडियो (Mufti Tariq Masood Viral Video) Podcast of knowledge नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसमें एंकर मौलान से सवाल करता है कि, कोई मुलमान हाथ पर टैटू बनवा ले तो ये कितना गुनाह है.. और अगर किसी ने ऐसा कर लिया है तो वो क्या करे? इस पर मौलाना साहब हदीस का हवाला देते हुए कहते हैं कि, ‘मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ ने जिस्म गुदवाने को लेकर लानत फरमाई है। इसके साथ ही वह कुरान का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि, टैटू करवाना हराम और नाजायज है। ऐसे में अगर कोई टैटू बनवा लेता है तो वह तौबा कर ले या फिर इसे वापस ले सकता है तो ले ले।
Viral Video देख मौलाना के बयान पर यूजर्स क्या बोल रहे?
पाकिस्तानी मौलाना तारिक मसूद के टैटू पर किए गए खुलासे के वीडियो को 33 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, 179 लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “मुफ्ती साहब हदीस नंबर भी बोल दिया करें और कौन सी हदीस में है ये भी बता दिया करें.. बस बोलते रहते हैं, एक हदीस में है एक हदीस में है”। वहीं, कई सारे लोग इस सवाल को बिल्कुल ठीक बता रहे हैं। इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि, “टैटू बनवाना एक कला है इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। इस वायरल वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।