Viral Video: आपने ‘गागर में सागर भरने’ वाली कहवात के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन अब इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देख भी लीजिए। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने हैरानी से अपना सिर पकड़ लिया। क्योंकि ऊंट (Camel) का साइज इतना ज्यादा बड़ा होता है कि, इसकी कल्पना किसी बाइक में बैठाने की तो नहीं की जा सकती है, लेकिन इन दो युवकों ने ये काम करके दिखा दिया है। सोशल मीडिया पर बाइक की सवारी करते हुए एक ऊंट का वीडियो वायरल हो रहा है।
ऊंट (Camel) को बाइक पर ले जाने का देसी जुगाड़ वायरल
इस हैरअंगेज नजारे के वायरल वीडियो (Viral Video) को रमेश मीना नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, मैंने कॉमेडी में सुना था,,,कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..! हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ..” इस वीडियो को देखकर लगता है कि, ये किसी विदेश का है। इस वीडियो में एक युवक बाइक चला चला रहा है और दूसरा ऊंट को बाइक के बीच में बैठकर लेकर जा रहा है। इन दो युवकों के इस अदभूत कारनामे को किसी ने सड़क पर कैमरे से कैद कर लिया जो कि, अब वायरल हो रहा है। बाइक पर बैठे ऊंट के आगे वाले पैरों को रस्सी से बांधा गया है। बाइक पर ऊंट बिना किसी को तंग किए आराम से जा रहा है। ये वीडियो कब और कहां की, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन ये देसी जुगाड़ लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन
इस ऊंट के हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो (Viral Video) रमेश मीना एक्स अकाउंट पर 2 दिसंबर को अपलोड किया गया था। वीडियो पर 62 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “यह कलयुग है जी इसमें कुछ भी हो सकता है कभी गाड़ी नाव पर तो कभी नाव गाड़ी पर।” वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ”। इस वीडियो पर यूजर्स काफी फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।