Thursday, December 19, 2024
HomeViral खबरViral Video: कलयुगी कुमाता! मासूम के मुंह से निकलता रहा खून, मांगता...

Viral Video: कलयुगी कुमाता! मासूम के मुंह से निकलता रहा खून, मांगता रहा पानी, लेकिन छाती पर बैठकर जल्लादों की तरह पीटती रही मां

Date:

Related stories

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

Punjab Municipal Polls: जालंधर, फगवाड़ा के बाद लुधियाना में CM Bhagwant Mann का रोड शो! समर्थकों ने की फूलों की बारिश

Punjab Municipal Polls: निगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) को लेकर अलर्ट हो गई है। पार्टी की ओर से तमाम वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है।

Viral Video: मां को धरती पर ईश्वर के बाद दूसरा स्थान दिया गया है। हर बच्चा अपनी मां और हर मां अपने बच्चे को जान से भी ज्यादा प्यार करती है। औलाद कितनी भी बुरी क्यों ना हो एक मां उससे कभी नफरत नहीं करती है। यही वजह है कि, मां के बारे में सुनते ही लोग भावुक हो जाते हैं। मां का दर्जा और किसी के पास नहीं है। लेकिन क्या आपने कभी कलयुगी कुमाता देखी है? हम दावे से कह सकते हैं आज से पहले आपने शायद ही कभी इसके बारे में सुना या देखा होगा, मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और आप इस मां को जल्लाद कहने लगेंगे।

जल्लाद की तरह मासूम बच्चे को मारती मां का वीडियो वायरल

इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां छोटे से मासूम की छाती पर चढ़कर बुरी तरह से पीट रही है। इस महिला का वजन बच्चे के वजन से कई गुना ज्यादा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे के मुंह से खून निकल रहा है। इस दौरान वह बार-बार बोल रहा है कि, पानी दे दो फिर मार लेना बच्चे की हालत काफी खराब है, लेकिन ये जल्लाद मां बहुत ही बेहरमी से इस बच्चे को पीट रही है।

देखने वालों की रुह कांप रही है, लेकिन इस मां और इस वीडियो बनाने वाले को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मासूम बच्चे की छाती पर बैठी इस महिला को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे के इसके सिर पर कोई शैतान सवार हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला भी काफी बुरी तरह से चिल्ला रही है। इसके साथ ही बच्चे को वह लगातार पीटती जा रही है।

Viral Video देख विचलित हो रहा मन

इस घटना के वीडियो MANOJ SHARMA LUCKNOW UP नाम के एक्स अकाउंट से डाला गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, ” क्या दुनिया में माँ ऐसी भी होती हैं? रूह कंपा देने वाली वीडियो 90 KG की महिला अपने छोटे 25 KG बेटे के ऊपर बैठकर उसे मुक्कों, दांतों सर पटकना गाला दबाना !! एक मासूम छोटा बच्चा वहीं पर खड़ा देख रहा! अगर ये सच है तो इसको जल्द गिरफ्तार करे !”

इस वीडियो को 17 जुलाई को शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा काफी बढ़ रहा है और वह इस महिला पर एक्शन की डिमांड कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories