Viral Video: स्टूडेंट को कुछ भी सिखाने के लिए शिक्षक किस कदर मेहनत करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। छोटी सी छोटी चीज को बताने के लिए वह तिकड़मी दिमाग लगाते हैं और फिर उससे निकालते हैं एक ऐसा सॉल्यूशन जो बच्चों को आसानी से समझ में आ जाए। कुछ ऐसा ही करती दिखी यह मैडम बच्चों की लंबाई मापने के लिए जिसे देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा भी होता है क्या। कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन एक्टिविटी के तौर पर इस वीडियो (Viral Video) को शेयर किया है लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Viral Video में मैडम का कारनामा
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो उसमें आप देख सकते हैं कि एक क्लास में एक मैडम पहुंचती है और वह हाथ को ब्लैक बोर्ड के ऊपर रखकर टेढ़ी खड़ी होती है।उसके बाद दिखाई देता है कि जहां तक उसकी हाथ पहुंचती है वहीं तक मैडम की लंबाई है। फिर इसी एक्टिविटी को क्लास में मौजूद और भी स्टूडेंट करते हैं हालांकि यह वीडियो सिर्फ जागरूक करने के मद्देनजर दिखाने की कोशिश की गई है लेकिन लोग इस पर जमकर रिएक्ट करने लगे।
Viral Video पर लोग लेने लगे मजे
लंबाई नापने के लिए तिकड़मी लगाकर मैडम ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया। एक यूजर ने लिखा सुपर से ऊपर मैम तो दूसरे ने वाह वह इसे कहते हैं दिमाग। एक ने लिखा आपकी क्लास में आने का मौका हमें भी मिलेगा क्या। एक यूजर ने लिखा वाह मैडम जी आप तो छा गई। एक ने कहा omg बेटा जी तो एक ने कहा वाह। दूसरे ने मजे लेते हुए कहा कि जिसके पास हाथ ना हो वह क्या करेगा।
Viral Video को मिल रहे खूब व्यूज
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो 22 अक्टूबर को इसे sapna_primaryclasses इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया गया है और इस पर अब तक 17.1 मिलियन व्यूज मिले हैं तो 3 लाख से ज्यादा लाइक्स।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।