Viral Video: तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या? ये बयान IAS गायत्री राठौर (IAS Gayatri Rathore) के द्वारा दिया गया है। दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने ये सवाल एक बेरोजगार युवक से किया है। राजस्थान की भारतीय प्रशासनिक सेवा की बड़ी अधिकारी का ये बयान जैसे ही इंटरनेट यूजर्स ने देखा वह महिला अधिकारी को ट्रोल करने लगे। Viral Video को देख एक यूजर बोला “ये मैडम नहीं उनका अहंकार बोल रहा है”। इसके साथ ही कई सारे लोगों के तीखे कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं।
IAS गायत्री राठौर का ’तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या’ बयान वायरल
(IAS Gayatri Rathore Viral Video) को एक्स पर Balkaur Singh Dhillon नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, सीनियर IAS गायत्री राठौड़ ने बेरोजगारों से कहा … तुम सरकार से पूछ कर पैदा हुए थे क्या..? वहीं, TV 9 की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार वरिष्ठ IAS गायत्री राठौड़ ने ये बयान उस वक्त दिया है जब बेरोजगार युवा उनसे मिलने पहुंचे थे। इस छोटी सी क्लिप पर यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यही वजह है कि, यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे बेलगाम अफसरशाही तक बता दिया।
IAS Gayatri Rathore Viral Video पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं
महिला IAS अधिकारी के इस वीडियो पर यूजर्स का काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। एक यूजर लिखता है कि, “संवैधानिक और जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोगों से ऐसा व्यवहार अपेक्षित नहीं है” ! वहीं, एक यूजर लिखता है “माननीय मैडम जी आप भूले न की आप भी एक सरकारी अफसर हो। जो सरकारी भर्ती के जरिए ही कार्यरत हो। तो आपसे अनुरोध हैं की स्टूडेंट से कुछ भी गलत न बोले क्योंकि आप भी पहले एक बेरोजगार विधार्थी रही होंगी”। इसके साथ ही एक यूजर सलाह देते हुए लिखता है कि, “सरकारी पद पर रहते हुए ऐसी बात कहना बेहद असंवेदनशील है। बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या को हल करने की बजाय, इस तरह के बयान युवाओं की परेशानियों को नजरअंदाज करने जैसे हैं”।
इस तरह IAS अधिकारी के बयान पर लोग काफी कुछ बोल रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।