Home Viral खबर Viral Video: मसीहा! ट्रेन में बूढ़े आदमी को आया हार्ट अटैक, देखें...

Viral Video: मसीहा! ट्रेन में बूढ़े आदमी को आया हार्ट अटैक, देखें कैसे टीटीई ने CPR से बचाई जान?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टीटीई का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह ट्रेन में एक हार्ट अटैक के पीड़ित मरीज को CPR देकर जान बचा रहा है. वह ये करने में कामयाब भी हो जाता है.

0

Viral Video: पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस खतरनाक बीमारी की चपेट में लगभग हर आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर दिल के दौरे से मरने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक ताजा मामला इंटरनेट पर काफी चर्चा में है. ट्रेन में एक बूढ़े आदमी को हार्ट अटैक आ गया लेकिन, वहां पर मौजूद टीटीई ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आदमी की जान CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) से बचा ली. अब इस घटना का वायरल वीडियो (Viral Video) काफी तेजी से फैल रहा है.

ट्रेन में बूढ़े आदमी को आया Heart Attack टीटीई ने दिया CPR

इस घटना के वीडियो को Ministry of Railways नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “टीटीई की तत्परता से मिला ‘जीवनदान’ ट्रेन संख्या 15708 ‘आम्रपाली एक्सप्रेस’ के जनरल कोच में सफ़र के दौरान 70 वर्षीय एक यात्री को हार्ट अटैक आने पर तैनात टीटीई ने बिना समय गंवाए CPR दिया और यात्री की जान बचाई। तत्पश्चात छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री को अस्पताल भेज दिया गया।”

इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, ट्रेन में एक बूढ़ा आदमी लेटा है और उसकी काफी तबियत खराब हो रही है. वहां पर मौजूद एक टीटीई लगातार बूढ़े आदमी का सीना दबा रहा है और CPR देकर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान वह बूढ़े आदमी को अपने मुंह से भी CPR देता है. टीटीई के द्वारा दिए गए इस उपचार से आदमी की हालत में सुधार आता है. इसके साथ ही एक आदमी की आवाज आ रही है जो कि, कह रहा है कि, छपरा पर डॉक्टर आ जाएगा और इलाज मिल जाएगा. बूढ़े आदमी को ठीक होता देख घरवालों की जान में जान आती है.

CPR क्या होता है?

सीपीआर को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन कहा जाता है. ये आपातकालीन स्थिति में मरीज को दी जाने वाली एक प्राथमिक चिकित्सा है. इसमें मरीज की छाती को हाथों से दबाया जाता है और मुंह से सांस दी जाती है. इसका इस्तेमाल दिल की गति रुकने और सांस लेने में परेशानी होने पर किया जाता है.

Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन

इस Viral Video को एक्स पर 23 नवंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 2 लाख 96 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, मरीज होश में है हाथ उठा रखा है मगर टीटीई उसे सीपीआर दे रहा है मुंह से सांस दे रहा है, ये कैसा सीपीआर है ? वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “यह घटना वाकई में एक जिंदगी देने वाली मिशाल है कि किस तरह किसी की तत्परता और निस्वार्थ सेवा किसी की जान बचा सकती है। 70 वर्षीय यात्री को हार्ट अटैक आने पर ट्रेन के टीटीई ने जो सूझबूझ दिखाई, वह काबिल-ए-तारीफ है।🫡♥️ टीटीई ने बिना समय गंवाए, तुरंत CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देकर यात्री की जान बचाई और उसके बाद उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाने का पूरा इंतजाम किया।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version