Home Viral खबर Viral Video: मॉनिटर लिज़र्ड कमोड में था छिपा, फिर क्या हुआ देख...

Viral Video: मॉनिटर लिज़र्ड कमोड में था छिपा, फिर क्या हुआ देख हैरत में रह जाएंगे आप

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मॉनिटर लिज़र्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। ये एक टॉयलेट कमोड में घुस गया था। इसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: कभी-कभी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिन्हें देखकर सिर्फ खौफ आता है। आज का वायरल वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में एक मॉनिटर लिज़र्ड (Monitor lizard) यानी की छपकली टॉयलेट के कमोड से निकाली गई है। टॉयलेट सीट के नीचे इतनी बड़ी छिपकली को देख हर कोई हैरान है। मॉनिटर लिज़र्ड को लेकर दो तरह की राय हैं, कुछ लोग इसे जहरीला मानता हैं तो कुछ लोग इसे जहरीला नहीं मानते हैं। बेहरहाल ये अलग मुद्दा है लेकिन, अगर किसी के टॉयलेट में ये निकल आए तो सोचो उसका क्या हाल हुआ होगा?

क्या हुआ जब टॉयलेट कमोड से निकला Monitor lizard?

मॉनिटर लिज़र्ड के वायरल वीडियो (Monitor lizard Viral Video) को Mamta नाम के एक्स अकाउंट से 4 दिसंबर को अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, आज पता चला दुर्घटना कहीं भी हो सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छिपकली टॉयलेट सीट के अंदर छिपी है। युवक हथौड़े से टॉयलेट कमोड को तोड़ रहा है। पहले देखने में लगता है कि, ये काफी छोटी है लेकिन जब पूरी टॉयलेट सीट को तोड़ दिया जाता है तो पता चलता है कि, ये साइज में अच्छी खासी है। टॉययेट की सीट में ये कैसे आयी फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। आपको बता दें, ये भी आधिकारिक रुप से स्पष्ट नहीं हो सका है कि, ये घटना कब और कहां की है।

Viral Video पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को एक्स पर 4 दिसंबर यानी की कल अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। वीडियो को देख एक यूजर लिखता है कि, “ये देखने के बाद सुबह सुबह याद आता है तब डर लगता है।” वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “हमें हर पल को समझदारी और सावधानी से जीने की जरूरत है, क्योंकि भविष्य को हम नियंत्रित नहीं कर सकते। दुर्घटनाएँ या संकट कभी भी आ सकते हैं, लेकिन हमें अपनी ओर से पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाएं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version