Viral Video: रेस्टोरेंट में पहुंचे एक परिवार के साथ हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा क्योंकि स्टाफ ने वेजीटेरियन लोगों को नॉन वेजीटेरियन खाना परोस दिया जिस पर खूब बवाल हुआ। होटल स्टाफ पर लगाया गया यह इल्जाम। वहीं वेटर का नाम सुनने के बाद फैमिली ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो यूपी के मेरठ के Romeo Lane Restro का बताया जा रहा है। आइए देखते हैं क्या है Viral Video में पूरा मामला जो है चर्चा में।
Viral Video में विलायती वेज का लुत्फ उठाने गई फैमिली के साथ हुआ खेला
इस वीडियो में ग्राहक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब मैंने आपको वेज आर्डर किया था विलायती वेज तो आपने हमें नॉनवेज क्यों दिया। इस पर रेस्टोरेंट का स्टाफ कहते हुए नजर आता है कि वह आर्डर आपका नहीं था वह किसी और टेबल के लिए था। इस पर ग्राहक कहता है तो हमें क्यों सर्वे किया गया। नॉनवेज किसकी गलती है आपने हमें क्यों इंटेंशनली नॉनवेज खिलाया। वहीं एक होटल का स्टाफ आता है जो अपना नाम आसिफ बताता है कि सर यह सिर्फ गलती थी जानबूझकर कोई नहीं करेगा।
Viral Video में दिया गया एक अलग मोड़
फैमिली यहां नहीं रुकती और कहती है कि मेरा धर्म क्यों भ्रष्ट किया गया। वहीं फैमिली में से एक महिला यह कहती हुई नजर आती है कि हमें मुर्गा खिलाया मुर्गा। महिला वहां जबरदस्ती वेटर से से नाम पूछती है और जब उन्हें पता चलता है कि उसका नाम सुल्तान है तो फैमिली कहती है कि देखो नाम क्या है यह जानबूझकर किया गया। @gharkekalesh x चैनल से शेयर वीडियो पर 88000 व्यूज मिले हैं।
Viral Video पर लोग भी लेने लगे जमकर फैमिली के मजे
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा प्योर वेजीटेरियन लोगों को हमेशा प्योर वेजीटेरियन रेस्टोरेंट में ही जाना चाहिए जहां पर वेज और नॉनवेज परोसे जाते हैं वहां ये होता है। वहीं एक यूजर ने कहा रियल नॉन वेज फैमिली और स्टाफ के बीच यह चिकन और पनीर के बीच किचन की तरह है और चिकन वॉर जीता है। एक यूजर ने सपोर्ट करते हुए कहा सीरियस बात है रेस्टोरेंट स्टाफ को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए थी। एक यूजर ने कहा अरे अंधे थे क्या नॉनवेज क्लीयरली समझ में आता है। एक ने कहा पूरा परिवार ही वेजीटेरियन लग रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।