Home Viral खबर Viral Video: नमाजी या गुंडे! मस्जिद में एक-दूसरे को डंडों- बेल्टों से...

Viral Video: नमाजी या गुंडे! मस्जिद में एक-दूसरे को डंडों- बेल्टों से कूटते दिखे लोग, यूजर बोला ‘अबे गधों इबादत का घर तो बख्श दो’

Viral Video: मुरादबाद की मस्जिद में एक-दूसरे को पीटते दिखे नमाजी।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मस्जिद का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नमाजी एक-दूसरे पर डंडे और बेल्ट बरसा रहे हैं। इन सब में आपस में ही भयंकर लड़ाई हो रही है। मस्जिद में खुदा की इबादत छोड़ इस तरह की हरकत करते लोगों को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, ‘अबे गधों इबादत का घर तो बख्श दो’।

मस्जिद में एक-दूसरे को पीटते नमाजी हुए वायरल

इस घटना के वीडियो को NDTV India ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि,” मस्जिद में लाठी और बेल्ट से दे दनादन.. मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जी पुरगांव में बड़ी मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आये दो गुटों में जमकर मारपीट, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। ” । ये लोग आपस में इतनी मारपीट क्यों कर रहे हैं? इसकी जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन, खबरें चल रही हैं कि, ये विवाद बहस के बाद बढ़ा था जिसके बाद इसने इतना भयंकर रुप ले लिया कि, ये नमाजी नमाज छोड़ एक-दूसरे को पीटने लगे।

ये घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जी पुर गांव की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है। मस्जिद को अखाड़ा बनता देख कुछ लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो वायरल रहा है। मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्द कर लिया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

Viral Video को देख खौला लोगों का खून

इस घटना के Viral Video को देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है। यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि, ” ये क्या तरीका है… यह मुसलमान बन गए है लेकिन सही से कुरान नहीं पढ़े है।” “अल्लाह अपना घर कैसे खाली करा लेता है उसी की एक झलक;)”,इसके साथ ही एक यूजर लिखता है कि, अल्लाह ताला कबूल फरमाएं! ये नमाजी हैं या गुंडे। इस तरह ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version