Viral Video: एक पैर से लड़खड़ाते हुए कमर पर स्कूली बस्ता टांगे इस बच्ची के जज्बे को जिसने भी देखा, उसने सलाम किया। इतनी कम उम्र में एक पैर से पूरी दुनिया जीतने का जज्बा इस बच्ची में दिख रहा है। मासूम बच्ची की यही हिम्मत लोगों को सलाम करने पर मजबूर कर रही है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्ची का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इसमें एक दिव्यांग मासूम एक पैर से ही कमर पर बैग टांगे स्कूल जा रही है। इस वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है।
एक पैर से स्कूल जाती बच्ची का जज्बा दंग कर रहा
इस वीडियो वायरल (Viral Video) को Gagan Pratap नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “एक पैर से 1 KM सफर तय कर स्कूल जाती है बिहार की ये बेटी हौसले को सलाम चुनौतियों से लड़ना है, मुझे बस पढ़ना है। बिहार सरकार से विनम्र अनुरोध है कि इस होनहार बेटी पर दया करके वाहन उपलब्ध करा दे जिससे यह बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। ”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, टूटे-फूटे रास्ते पर बच्ची एक पैर से बहुत जोश के साथ स्कूल जा रही है। इस दौरान उसके साथ एक छोटा लड़का भी है। बच्ची बहादुरी के साथ एक-एक कदम आगे बढ़ा रही है। इतनी कम उम्र में बच्ची की ये हिम्मत लोगों को आकर्षित कर रही है।
Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक
इस वीडियो को एक्स पर 15 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 1 लाख 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखी जा सकती हैं। एक यूजर लिखता है कि, “प्रणाम है बच्ची को”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “यह आलोचना का नही सराहना का विडीयो हैं ! जिस स्थिति में लोग उम्मीद खो बैठते हैं इस बच्ची ने उम्मीद की एक अमिट ज्योत जलाई हैं। नीतीश कुमार जी इनके लिए उचित व्यवस्था कीजिए।” वहीं, तीसरा यूजर जानकारी देते हुए कमेंट कर रहा है कि, “सर ये हमारे गृह जिला जमुई के खैरा प्रखंड के सीमा कुमारी है। सोनू सूद सर ने सीमा को पढ़ाने की जिम्मा उठाए थे लेकिन वर्तमान समय में सीमा घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।