Viral Video: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली Ola कंपनी और कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ग्राहकों के साथ ट्रोलर्स के निशाने पर अकसर रहते हैं। ग्राहक कंपनी के द्वारा दी जा रही सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं। इस बीच एक ऐसे ही ग्राहक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे है। ये आदमी हथौड़े से अपने Ola Electric Scooter स्कूटर को शोरुम के सामने तोड़ रहा है। इसके साथ ही वीडियो में सुना जा सकता है कि, स्कूटर को लिए 1 महीना हुआ है और ये खराब हो गया है। कंपनी ने ठीक करने का 90 हजार रुपए का बिल बना दिया। जिसके कारण ग्राहक ने स्कूटर को सरेआम हथौड़े से तोड़ना शुरु कर दिया। वीडियो में अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो कि, स्कूटर को आग लगाने की सलाह दे रहे हैं।
कंपनी ने Ola Electric Scooter की सर्विस के नाम पर ग्राहक को थमाया 90 हजार का बिल
इस (Ola Electric Scooter Viral Video) को Nedrick News नाम के एक्स अकाउंट से 22 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, ” शोरूम ने 90000 का बनाया बिल ग्राहक ने परेशान होकर शोरूम के सामने ही तोड़ दी स्कूटी- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। “
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास काफी भीड़ मौजूद है। लड़के के हाथ में हथौड़ा है और वह बुरी तरह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोरुम के सामने तोड़ रहा है। आप-पास के लोग वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि, कंपनी ने सर्विस करने के 90 हजार रुपए मांग लिए हैं। इसके साथ ही ये भी सुना जा सकता है कि, इस स्कूटर को लिए हुए 1 ही महीना हुआ है। इन सबसे से परेशान होकर ग्राहक ने इस घटना को अंजाम दिया है।
Ola Electric Scooter Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?
इस घटना के Viral Video को Nedrick News पर 22 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 4 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो को देख एक यूजर लिखता है कि, “इससे अच्छा तो ola पर मुकदमा दर्ज करवाये उपभोक्ता फोरम मे इस से अपना ही नुकसान कर लिया”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ” सारी ही इलेक्ट्रिक स्कूटी वाले ठग है, इन्हें ग्राहक नहीं काटने के लिए बकरे चाहिए । सबकी सर्विस बिल्कुल ही घटिया है “। वहीं, एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, Ola Electric से सभी ग्राहक परेशान हैं। आखिर कबाड़ा गाड़ी क्यूं बेच रहा है ओला लोगों को।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।