Saturday, November 23, 2024
HomeViral खबरViral Video: साड़ी पहनकर समुद्र में  स्टंट करती महिला को देख लोगों...

Viral Video: साड़ी पहनकर समुद्र में  स्टंट करती महिला को देख लोगों के उड़े होश, बोले- ‘मार ही डाला’

Date:

Related stories

Viral Video: आजतक अपने दुनिया में एक से एक हैरतअंगेज कारनामा देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी भारतीय महिला के स्टंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला महिला ने ऐसा क्या कर दिया? तो बता दें पीली साड़ी में दीख रही एक महिला ने समुद्र की लहरों से लड़ते हुआ उसके ऊपर ‘Kiteboarding’ स्टंट करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में जब उसने अपनी कारनामे वाली इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला तो लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई। जिसने भी यह वीडियो देखा साड़ी पहनी इस महिला की तारीफ की। 

साड़ी पहनकर होश उड़ा देने वाली महिला हुई वायरल

यह बात बिल्कुल सही की आज लड़कों से लड़किया किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं। वह दुनिया के वैश्विक मंच पर भी अपना लोहा मनवा रही हैं। यह सब उनके अथक परिश्रम और मनोबल के दम पर हासिल हो सका है। ऐसे में भला भारतीय महिलाएं कहा पीछे रहने वाली हैं। उन्होंने तो कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट इत्यादि खेलों में ग्लोबल मंच पर जाकर अपना कीर्ति का डंका पूरी दुनिया में बजवाया है। 

ऐसे में इस समय कात्या सैनी नाम की एक लड़की अपने ‘Kiteboarding’ स्टंट के जरिए चर्चा का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। और इसमें सबसे अहम बात यह है, कि महिला स्टंट के दौरान भारतीय परम्परा अनुसार साड़ी पहनी हुई है। ऐसे में जो भी इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देख रहा है। वह चौंधिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अक्सर ‘Kiteboarding’ स्टंट करते समय लोग टाइट कॉस्ट्यूम पहनते है, ताकि उनका बॉडी पार्ट स्थिर रहे।

कहा का है ये शानदार वीडियो  

ख़बरों की मानें तो यह हैरम कर देने वाल स्टंट तमिलनाडु के तूतीकोरिन का है। इसमें दिख रही महिला कोई नवसिखुआ नहीं बल्कि ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर है। बताया जा रहा है, महिला ने वीडियो शूट करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करती है। जो कि अब वायरल हो गया है, उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा,”साड़ी, मुझे खेद नहीं है कि मैंने यह किया 🤷🏽‍♀️भारत में पतंगबाज़ी को बढ़ावा देना सुपर प्रतिभाशाली @nichefilms द्वारा फिल्माया और संपादित किया गया मेरी लड़कियाँ ♥️ @r.ocean.i और @anaina.k.motha ऐसा करने के लिए धन्यवाद, मैं आपके बिना यह नहीं कर पाता! अगर आप भारत में भी पतंगबाजी सीखना चाहते हैं तो @aquaoutback से संपर्क करें”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories