Bareilly Viral Video: अभी लोगों की आंखों से पत्नी पीड़ित सुभाष अतुल (Atul Subhash) का चेहरा निकला भी नहीं था कि, झूठे मुकदमे कराकर फंसाना वाली पत्नी का एक पति ने खुलासा किया है। वह अपनी वीडियो में बता रहा है कि, किस तरह से वूमेन कार्ड खेल कर उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे फंसा रहे हैं। इस आदमी का नाम शिवम सक्सेना है और उत्तर प्रदेश के बरेली का रहना वाला है और सरकारी अफसर का बेटा है। आदमी ने वीडियो में अपनी पत्नी के द्वारा लिखाए गए केसों का जिक्र किया है। जिसके बाद बरेली का ये वीडियो वायरल (Bareilly Viral Video) होने लगा है।
पत्नी के द्वारा लगाए गए मुकदमों से तंग आए आदमी ने बयां किया दर्द
इस आदमी के वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, ” बरेली यूपी के सेल टैक्स ऑफिसर के बेटे शिवम सक्सेना की शादी 2019 में नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई। शादी के कुछ दिन बाद वो मायके चली गई। वहां से 20 लाख की डिमांड आई। डिमांड पूरी न करने पर शिवम के परिवार पर रेप सहित 8 मुकदमे लाद दिए। गनीमत रही कि पुलिस ने सब केस में FR लगा दी। लड़की का परिवार कोर्ट से ये सारे केस री–इन्वेस्टिगेट करवा दे रहा है। इससे लड़का पक्ष बार बार कोर्ट में तारीख पर जा रहा है। इस वजह से शिवम् की नौकरी छूट गई है। पूरा परिवार डिप्रेशन में है।” वीडियो में शिवन सक्सेना का दर्द सुना जा सकता है। वह बता रहा है कि, उसकी पत्नी किस तरह से पैसों की मांग कर रही है और परिवार तो फंसा रही है।
Bareilly Viral Video देख यूजर्स ने लगाई गुहार
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को एक्स पर 13 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 2 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स शादी और इस तरह की घटनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “कोशिश की जाए भाई को बचाने की यह भी एक दिन अतुल ना बन जाए”। इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि, “विवाह के कठिन होने और अलगाव का आसान होने के बीच ही सच्चाई छिपा हुई है। बड़े सामाजिक बदलाव की आवश्यकता है।” ये वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।