Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वायरल वीडियो उज़्बेकिस्तान का है जहां एक महिला 25 मासूम बच्चों को एक छोटी सी कार में भरकर कहीं ले जाती दिख रही है। खबरों के मुताबिक़ यह सभी बच्चे एक ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं जहां यह महिला टीचर की नौकरी करती है।
Viral Video में ट्रैफ़िक पुलिस ने कार के अंदर से निकाले 25 मासूम बच्चे
दरअसल इस महिला का यह वीडियो, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उज़्बेकिस्तान पुलिस ने एक शेवरले स्पार्क कार को रोका हुआ है जिसमें कुछ बैठे दिख रहे हैं। पहली नज़र में देखकर ऐसा लग रहा है जैसे गाड़ी में कुछ ही बच्चे बैठे हैं। मगर फिर जैसे ही गाड़ी के दोनों दरवाज़े और डिक्की खोली गई वैसे ही उसमें से 25 मासूम बच्चे निकले जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि महिला की ऐसी लापरवाही के चलते पुलिस ने उसपर जुर्माना लगाया है और साथ ही उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई भी की जा रही है।
महिला टीचर की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि महिला टीचर की ऐसी लापरवाही के चलते बच्चों के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या महिला टीचर का इस तरह छोटे बच्चों को गाड़ी में भरकर लेकर जाना सही है? ऐसा करने की वजह से अगर बच्चों के साथ कोई हादसा हो जाता तो उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेता? वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला से इसका कारण पूछे जाने पर उसने बताया कि वह रोज़ उन बच्चों को स्कूल से इसी तरह उनके घर तक लेकर जाती थी। यह वीडियो देखने में भले ही मज़ेदार लगे मगर इससे सभी को यह सीखना चाहिए की छोटे बच्चों के साथ ऐसी लापरवाही कभी नहीं करनी चाहिए। इससे आप खुद की और उन मासूम बच्चों दोनों की जान को खतरे में डाल सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।