Viral Video: भारत में मोमोज़ के जितने फैंन्स हैं शायद ही किसी और स्ट्रीट फ़ूड के हों। पिछले कुछ सालों में इस स्ट्रीट फ़ूड की मांग देश में जितनी बढ़ी है उसे देखते हुए आज हर गली और नुक्कड़ पर एक मोमोज़ का स्टाल है। वहीं मोमोज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करके इसे बेचने वाले तो आपको बहुत दिखेंगे। मगर हाल ही में लखनऊ के एक मोमोज़ बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसका अंग्रेज़ी में मोमोज़ बेचने का अंदाज़ सबका ध्यान खींच रहा है।
मोमोज़ बेचने वाला अंग्रेज़ी टीचर
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक मोमोज़ वाले की अंग्रेज़ी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह मोमोज़ वाला लखनऊ की चटोरी गली में अपना स्टॉल लगाता है। मगर इसके मोमोज़ के टेस्ट से ज़्यादा लोग इसकी अंग्रेज़ी सुनने यहां आते हैं। जी हां, यह मोमोज़ वाला पेशे से अंग्रेज़ी का टीचर हैं जो अब अंग्रेज़ी में मोमोज़ बेचता दिख रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोमोज़ वाला अंग्रेज़ी में कह रहा है कि “घर में बने मोमोज़ खाइये। आप इसका टेस्ट ज़रूर पसंद करेंगे। यह एकदम साफ़ सुथरे तरीक़े से बनाए गए हैं। एक बार खाकर देखिए। जैसे ही आप इन्हें खाएंगे आपको इनमें डली सामग्री की टेस्ट आएगा। जैसा की मानें कहा मैंने मोमोज़ की लेयर आटे से तैयार की है जो काफ़ी पतली है।”
मोमोज़ वाले की अंग्रेज़ी सुन लोग कर रहे मज़ेदार कॉमेंट्स
Viral Video में मोमोज़ बेचने वाले की ऐसी फ़र्राटेदार अंग्रेज़ी सुनकर सोशल मीडिया यूज़र्स मज़ेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “इसे नौकरी से निकाल दिया था क्या?” दूसरे ने लिखा “औसत कक्षा के टॉपर का भविष्य”। तीसरे ने कमेंट किया “प्रूफ़ कि अंग्रेज़ी आने से आपको जॉब नहीं मिलती”। एक यूज़र ने लिखा “व्याकरणिक ढंग से तैयार किये गये मोमोज़”। एक और यूज़र ने कमेंट किया “वाह.. अंग्रेज़ी के प्रोफेसर मोमोज़ बेच रहे हैं। फिर मैं क्या करूं?? मिट्टी बेचूं?”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।