Viral Video: दूनिया में शिक्षक की दी हुई सीख सभी को याद रहती है। अगर शिक्षक कोई बात या कोई चीज़ प्यार से समझाए तो बच्चों को वह चीज़ें ज़्यादा जल्दी समझ में आती हैं। वहीं एक टीचर को बच्चों को पढ़ाई की शिक्षा देते हुए तो सभी ने देखा होगा। मगर क्या आपने कभी एक टीचर को छोटे-छोटे बच्चों को डांस की शिक्षा देते हुए देखा है। शायद आपने देखा हो लेकिन एक एक डान्स टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो छोटी-छोटी स्कूली छात्राओं को अनोखे अंदाज़ में डान्स की शिक्षा दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रायबरेली के डांस टीचर का वीडियो
सोशल मीडिया पर छाया यह Viral Video रायबरेली के कौशलेश मिश्रा नाम के व्यक्ति का है। इस वीडियो में कौशलेश छोटी-छोटी स्कूली छात्राओं को बॉलीवुड के ‘ताल से ताल मिला’ गाने पर डांस करना सिखा रहे हैं। वहीं वीडियो में स्कूली छात्राएं भी अपने टीचर से ख़ुशी ख़ुशी डांस की शिक्षा लेती दिख रही हैं। दरअसल यह वीडियो 15 अगस्त की रिहर्सल का है। उस दौरान कौशलेश मिश्रा, जो अपने रायबरेली के ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के भवानीदीनपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, स्कूल की छात्राओं को डांस के स्टेप्स सिखा रहे थे। वह इन क्षात्राओं को अलग-अलग डांस स्टेप्स सिखा कर उन्हें डांस में प्रशिक्षित कर रहे हैं।
डांस देख लोगों ने की शिक्षक की तारीफ
कौशलेश मिश्रा का डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “ऐसे मेहनती शिक्षकों को सम्मानित करना चाहिए क्योंकि ये जो सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने से डरते हैं ये उनके लिए शानदार उदाहरण पेश करते है”। दूसरे यूज़र ने कमेंट किया “सरकारी स्कूलों में इनके जैसा टीचर होना चाहिए”। तीसरे यूज़र ने लिखा “वाह! बहुत अच्छा डांस कर रहे हैं टीचर और बच्चे”।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAMऔर TWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।