Home Viral खबर Viral Video: बस भी करो! मैडम ने मासूम स्टूडेंट को कहा सीरियस...

Viral Video: बस भी करो! मैडम ने मासूम स्टूडेंट को कहा सीरियस हो जाओ, फिर मिला ऐसा ब्रह्मांड ज्ञान कि पकड़ लिया सिर

Viral Video: मैडम के सवाल का बच्चे ने दिया इस तरह जवाब जिसे सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

0
Viral Video

Viral Video: कहते हैं बच्चे की मासूमियत किसी का भी दिल जीत लेता है। हालांकि कुछ बच्चे की मासूमियत कभी-कभी बड़े-बड़ों पर भारी पड़ जाता है चाहे वह पेरेंट्स हो या फिर टीचर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो फिलहाल खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे से पढ़ाई को लेकर सवाल करना एक मैडम के लिए उल्टा पड़ा। स्टूडेंट ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि सर पकड़ने पर मजबूर हो गई टीचर। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास जिसे देखने के बाद हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे आप।

बच्चे का मजेदार जवाब

https://www.dnpindiahindi.in/wp-content/uploads/2024/08/454394621_2172794233090231_6770762875332751663_n.mp4

दरअसल इस वीडियो में मैडम स्टूडेंट से यह पूछती है कि “आप सीरियस नहीं हो पढ़ाई को लेकर।” इस पर बच्चा जो जवाब देता है वह वाकई काफी इंटरेस्टिंग है और वह मैडम को ब्रह्मांड ज्ञान दिलाने लगता है।

स्टूडेंट ने कहा, “इस पृथ्वी को बने हुए लगभग साढे चार सौ करोड़ साल हो गए हो चुके हैं। मनुष्य का जो जीवन है उस जीवन की उत्पत्ति को 370 करोड़ साल हो चुके हैं। इस यूनिवर्स को लेकर हम इतने खुश होते हैं ऐसे ऐसे पता नहीं कितने यूनिवर्स हैं। एक यूनिवर्स में कितनी गैलेक्सी है पता नहीं। एक गैलेक्सी में कितने स्टार्स हैं पता नहीं उसमें से एक गैलेक्सी में से एक ग्रह पृथ्वी के 200 देश में से एक देश भारत के एक ट्रिलियन स्पीशीज में से होमो सेपियंस के 140 करोड़ में से एक मैं हूं मैं खुद को कितना सीरियस लूं मतलब मेरे होने से क्या हो जाएगा।”

सुनकर मैडम के उड़ गए होश

इस जवाब को सुनने के बाद वहां बैठी मैडम का सिर चक्कर खाने लगता है और वह उसे अवाक होकर देखने लगती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और इसे देखने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ” जवाब मांगता है भारत।” Ritika Teneja फेसबुक वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बच्चे का मजेदार जवाब सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version