Viral Video: किसी भी देश के लिए संसद बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यहां पर जीतकर आए सांसद देश के विभिन्न हिस्सों के मुद्दे और समस्याओं को रखते हैं और उनका हल ढूंढते हैं। लेकिन क्या हो जब ये ही संसद जंग का मैदान बन जाए और सांसद एक-दूसरे को गुंडों की तरह पीट-पीटकर लहूलुहान कर दें? ये किसी को भी सोच में डाल सकता है लेकिन ऐसा हुआ है और वो भी तुर्की की संसद में ..यहां पर सांसदों में जमकर मारपीट हुई और ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, खून से स्पीकर की सीढ़ियां सन गई। अब इस मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
टर्की की संसद में सांसदों की मारपीट वायरल
ये खौफनाक नजारा शुक्रवार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, विपक्ष के सांसद पर हमला होने के बाद ये मामला भयंकर मारपीट में बदल गया। खबरों की मानें तो ये विवाद तब बढ़ा जब अहमेत सिख नाम के सांसद ने अपनी पार्टी के सांसद की रिहाई की मांग संसद में उठाई।अहमेत सिख चाहते थे कि, जेल में बंद उनका साथी बाहर आए लेकिन सत्ता धारी पार्टी के सांसदों को ये मांग रास नहीं आयी और उन्होंने अहमेत सिख पर हमला कर दिया। इसके बाद इन पक्ष और विपक्ष के सांसदों में जमकर मुक्के बजे और ये लड़ाई खून-खराबे में बदल गई।
Viral Video में एक-दूसरे पर हमला करते दिखे सांसद
इस घटना के वीडियो को Reuters ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ जानकारी देते हुए लिखा है कि, “तुर्की की संसद में उस समय झड़प हो गई जब एक विपक्षी डिप्टी पर अपने सहयोगी कैन अटाले को विधानसभा में शामिल करने के लिए बुलाने के बाद हमला किया गया। अटले को सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश के आरोप में जेल में डाल दिया गया था, लेकिन तब से वह सांसद चुने गए थे।” इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, संसद में किस तरह से सांसद एक-दूसरे को पीट रहे हैं। टर्की का ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।